
10 Years of Bajrangi Bhaijaan: सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को आज 10 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर इस फिल्म में मुन्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ने एक भावुक पोस्ट साझा किया है।

सलमान खान की साल 2015 में आई ब्लॉकबस्टर मूवी बजरंगी भाईजान को आज 10 साल पुरे हो गए है। बता दे कि इस फिल्म ने उस समय दर्शकों का खूब दिल जीता था और इस मूवी में सलमान और चाइल्ड़ आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा के काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं आज इस मूवी के 10 साल (10 Years of Bajrangi Bhaijaan) पुरे होने पर हर्षाली उर्फ मुन्नी काफी भावुक हो गई है और उन्होंने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है।
10 Years of Bajrangi Bhaijaan
Contents
दरअसल हाल ही में हर्षाली मल्होत्रा ने बजरंगी भाईजान के सेट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इस मूवी के डायरेक्टर कबीर खान हर्षाली की खूब तारीफ करते नजर आ रहे है। कबीर कहते है कि अगर मुन्नी न होती तो ये फिल्म आधी भी वैसी नहीं होती जैसी ये आज है। वहीं वीडियो में आगे हर्षाली को सलमान के साथ शूटिंग करते देखा जा सकता है।
10 Years of Bajrangi Bhaijaan: शेयर किया भावुक पोस्ट
इस प्यार से वीडियो को शेयर करते हुए बजरंगी भाईजान की मुन्नी उर्फ हर्षाली मल्होत्रा ने लिखा, “10 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी… जो एक स्टोरी से कंई ज्यादा थी। ये एक फीलिंग थी। प्यार, मानवता और आस्था का एक ऐसा संदेश, जिसने दुनियभर के लाखों लोगों को प्रेरित किया। मैं केवल 6 साल की थी, जब बजरंगी भाईजान की मेरी लाइफ में एंट्री हुई। मैंने इस फिल्म में एक शब्द भी नहीं बोला, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी खामोशी इतनी सुनी जाएगी और इतनी गहराई से महसूस की जाएगी।”
आप लोगों ने मुन्नी को बहुत प्यार दिया- हर्षाली मल्होत्रा
10 Years of Bajrangi Bhaijaan: हर्षाली ने आगे लिखा, “उस उम्र में मैं ज्यादा कुछ नहीं जानती थी लेकिन मैं मुन्नी को जरूर जानती थी। मैं उसे समझती थी और मैंने उसे जीवंत बनाने में अपनी पूरी जान लगा दी। .मुन्नी मासूम थी, शांत थी लेकिन फिल्म की पूरी आत्मा उसमें समाई थी। उसने भरोसा किया, उसने प्यार किया उसने महसूस किया। और आप सभी ने भी उसे इतनी गर्मजोशी से प्यार किया कि मेरे पास आज भी शब्द नहीं है।”

“बिहाइंड द सीन, मैं एक बच्ची थी, जिज्ञासु, चंचल लेकिन बेहद सवेंदनशील भी। हिंसक दृश्य मुझे बैचेन कर देते थे, मैं अपने कान ढक लेती थी, कुर्सियों के पीछे छिप जाती थी और कभी-कभी रोना भी शुरू कर देती थी, क्योंकि मुझे समझ नहीं आता था कि क्या हो रहा है।”
हर्षाली के लिए कैसा रहा सलमान-कबीर के साथ काम करने का अनुभव
हर्षाली ने आगे लिखा, “बजरंगी भाईजान (10 Years of Bajrangi Bhaijaan) का सेट मेरे लिए एक सुरक्षित जगह बन गया। सलमान सर ने मुझे सबसे प्यारे अंकल की तरह सुरक्षित महसूस कराया। कबीर सर ने हर सीन को एक ऐसी कहानी में बदल दिया, जिससे मैं सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि महसूस भी कर सकती थी। स्पॉट दादाओं से लेकर मेकअप करने वाली दीदियों तक, सब ने मेरे साथ ऐसा व्यव्हार किया जैसे मैं उनकी अपनी हूँ।”
10 Years of Bajrangi Bhaijaan”हमने बर्फीले पहाड़ों से लेकर धुल भरी सड़कों तक पर शूटिंग की। शॉट्स के बीच हँसे, लड्डू बांटे और कभी-कभी तो साथ में रोए भी। फिल्म के बाद लोगों ने मुन्नी को बजरंगी भाईजान की जान कहा। मुझे आज भी दुनियभर से संदेश मिलते है, जो बताते है कि इस फिल्म ने उनके दिलों को कितनी गहराई से छुआ था। एक दशक बाद भी वो प्यार कम नहीं हुआ है।”
हर्षाली ने सभी का किया शुक्रिया
हर्षाली ने अंत में लिखा, “यह पोस्ट, यह रील, मुझे मिले सबसे बड़े तोहफों के लिए एक छोटा सा शुक्रिया है। उस टीम को जिसने यह सब संभव बनाया। उन दर्शकों को जिसने इसे अमर बना दिया। मुन्नी को जो हमेशा मेरे अंदर रहेगी। जय श्री राम।”
RELATED POSTS
View all