25 years of Refugee: करीना, अभिषेक ने इंडस्ट्री में पुरे किए पच्चीस साल
July 27, 2025 | by Narad

25 years of Refugee: करीना कपूर और अभिषेक बच्चन ने इंडस्टी में 25 साल पुरे कर लिए है, उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया है।
अभिषेक बच्चन और करीना कपूर ने साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू किया था। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आज 25 साल (25 years of Refugee) पुरे हो गए है। वहीं इसके साथ ही करीना और अभिषेक ने भी फिल्म इंडस्ट्री में पच्चीस साल पुरे कर लिए है। इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें खूब बधाईयाँ दे रहे है। वहीं अब करीना ने भी अपनी डेब्यू फिल्म एक सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया है।
25 years of Refugee पर करीना कपूर का पोस्ट
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वे काफी मासूम और भोली-भाली सी नजर आ रही है। वहीं इस दौरान अभिषेक बच्चन को भी उनके साथ देखा जा सकता है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने एक खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ’25 साल और हमेशा के लिए…’ इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट को अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ को टैग भी किया है।
फिल्म रिफ्यूजी की कहानी ?
बता दे कि रिफ्यूजी फिल्म की कहानी (25 years of Refugee) भारत-पाकिस्तान के बंटवारे और बांग्लादेश के निर्माण के बाद शुरू हुए शरणार्थी संकट के बारे में थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक लड़के रिफ्यूजी का किरदार निभाया था, जो अवैध रूप से लोगों को सीमा पार करने में मदद करता है।
वहीं इस दौरान रिफ्यूजी की मुलाकात पकिस्तान के एक शरणार्थी परिवार से होती है, जो सीमा पार कर भारत में बसना चाहता है। वहीं इस फैमिली में एक बेहद सुंदर लड़की नाजनीन (करीना कपूर) भी होती है। इसके बाद रिफ्यूजी और नाजनीन को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। हालाँकि दोनों की प्रेम कहानी को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है।
फ्लॉप रही थी अभिषेक-करीना की डेब्यू फिल्म
25 years of Refugee: बता दे कि अभिषेक और करीना की डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन इस फिल्म में करीना के अभिनय की खूब तारीफ की गई थी। उन्होंने जिस तरह मासूमियत और सादगी के साथ नाजनीन का किरदार निभाया था, उसके लिए उन्हें क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब सराहना मिली थी।
वहीं इसके उल्टा अभिषेक बच्चन को इस फिल्म के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। दरअसल वे अमिताभ बच्चन के बेटे थे, इसलिए लोगों को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वे सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने में कामयाब नहीं रहे थे।
25 years of Refugee, अभिषेक बच्चन ने दिए थे 17 रीटेक
बता दे कि अपनी डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी के पहले शॉट के लिए अभिषेक बच्चन को 17 बार रीटेक देने पड़े थे। दरअसल अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को देखने के लिए सेट पर काफी भीड़ जुट गई थी। वहीं इतने सारे लोगों को देख वे काफी नर्वस हो गए थे और अपना पहला शॉट सही से देने के लिए उन्हें 17 रीटेक लगे थे।
25 years of Refugee अभिषेक बच्चन ने खुद बताया था कि- ‘एक शाम जब मैं होटल जा रहे था तो मुझे एहसास हुआ कि उस दिन मैंने प्रेशर, धारणा और मेरे माता-पिता के बारे में लोग क्या कहेंगे, यही सब सोचने में अपनी काफी एनर्जी वेस्ट कर दी थी। मुझे उस एनर्जी को अपने काम में लगाना चाहिए था और मैंने तभी ये डिसाइड किया कि मैं अब उस दिन के बारे में कभी नहीं सोचूंगा।’
यह भी जरूर पढ़े: Karisma Kapoor Birthday: करिश्मा के 51वें जन्मदिन पर इमोशनल हुई करीना कपूर, कहा- ‘ये साल काफी मुश्किल रहा है’
RELATED POSTS
View all