Preet Re: वीडियो में सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी अपकमिंग मूवी धड़क 2 का सॉन्ग प्रीत रे गाते हुए नजर आ रहे है। वहीं इस दौरान सिंगर दर्शन रावल और जोनिता गाँधी को भी उनके साथ देखा जा सकता है।
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी। इन दिनों सिद्धांत और तृप्ति जोरो-शोरों से इस फिल्म के प्रमोशन में लगे है। बता दे कि कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का एक गाना प्रीत रे (Preet Re) रिलीज है है। इस गाने को दर्शन रावल और जोनिता गाँधी ने गाय है। वहीं अब सिद्धांत भी इस गाने को गुनगुनाते नजर आए।
“प्रीत रे” सॉन्ग गाते दिखे सिद्धांत चतुर्वेदी
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरूवात में वे कहते है कि- वे अपनी प्रीत रे गाने की कुछ लाइन्स गाने वाले है। वहीं इसके बाद जैसे ही सिद्धांत गाना शुरू करते है, तभी पीछे से दर्शन रावल और जोनिता भी गाना गाते हुए उन्हें सरप्राइज देते है।
इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धांत ने लिखा, “हे दोस्तों कुछ सुर छेड़े है मैंन, ध्यान से सुनो।”
एक दिन पहले शेयर किया था ‘Preet Re’ का ये वीडियो
वहीं एक दिन पहले भी सिद्धांत चतुर्वेदी ने ये गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया था। वीडियो में इस गाने के सिंगर दर्शन रावल, जोनिता गाँधी और रोचक कोहली भी उनके साथ नजर आ रहे है। इस दौरान सभी को साथ में मिलकर प्रीत रे सॉन्ग गाते हुए देखा जा सकता है।
ईशान- जान्हवी की फिल्म का सीक्वल है ‘धड़क 2’
बता दे कि ये गाना ये गाना सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग मूवी ‘धड़क 2’ का है। इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो, धर्मा प्रोडक्शन और क्लाउड 9 पिक्चर्स के तहत किया गया है। यह फिल्म साल 2018 में आई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है।
कब रिलीज होगी ‘धड़क 2’
‘धड़क 2’ को करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोड़ा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख ने प्रोड्यूस किया है। वहीं सजिया इकबाल ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी देखें: Darshan Raval ने वाइफ धरल संग शेयर किया क्यूट वीडियो
