Big Boss 19 का पहला प्रोमो हुआ रिलीज, जानिए कब और कहाँ देख सकते है सलमान खान का ये शो 

Big Boss 19 का पहला प्रोमो रिलीज हो चूका है। दरअसल सलमान खान ने हाल ही में अपने इस शो का…

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का फैंस हर साल बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं हर साल की तरह इस बार भी मेकर्स इस शो को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माताओं ने Big Boss 19 के लिए कंई बड़ी-बड़ी हस्तियों से अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस राजनीती पर आधारित होने वाला है। वहीं इसी बीच इस शो का पहला प्रोमो भी जारी कर दिया गया है।

Big Boss 19 का प्रोमो

दरअसल कुछ समय पहले सलमान खान ने खुद बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान कुर्ता-पायजामा पहने एकदम नेता बने नजर रहे है।  वहीं इस दौरान उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि- ‘दोस्तों और दुश्मनों हो जाओ तैयार, क्योंकि इस बार घर वालों की सत्ता। बहुत ज्यादा फन होने वाला है यार।’

कब शुरू होगा बिग बॉस 19

वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, “लौट आया हूँ मैं, लेके बिग बॉस का नया सीजन और इस बार चलेगी घरवालों की सरकार।” बता दे कि दर्शक बिग बॉस का ये सीजन कलर्स और जिओ हॉटस्टार पर देख सकते है। ये शो 24 अगस्त से प्रीमियर होगा।

बिग बॉस 19 होगा अब तक का सबसे लंबा सीजन

जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस का ये सीजन अन्य सीजन्स से काफी अलग होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शो करीब साढ़े पांच महीने चलेगा। दरअसल ‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से शुरू होगा। वहीं जनवरी के अंत में इस शो का फिनाले होगा। ऐसे में बिग बॉस का ये सीजन अब तक के बाकी सीजन्स से काफी लंबा होगा।

Big Boss 19 के कंटेस्टेंट ?

वहीं अब की बार मेकर्स ने इस शो में हिस्सा लेने के लिए कंई बड़ी-बड़ी हस्तियों को अप्रोच किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज कुंद्रा, अपूर्वा मखीजा, मुनमुन दत्ता, कृष्णा श्रॉफ, धीरज धूपर, गौरव तनेजा, कनिका मान, फैजल शेख और अलीशा पनवार सहित कंई सेलेब्स इस शो में हिस्सा ले सकते है। हालाँकि अभी इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं कहा जा सकता।

यह भी देखें: Kriti Sanon सलमान खान के गाने ‘जानम समझा करो’ पर खूब थिरकी

Leave a ReplyCancel reply