DeepVeer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद, एक्टर के न्यू लुक ने खींचा सबका ध्यान 

DeepVeer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अंबानी परिवार के यहाँ गणेशोत्स्व में शामिल हुए। इस दौरान कपल ट्विनिंग करते नजर आया।

बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर बने है। दरअसल अपनी बेटी के जन्म के बाद से से ही ये कपल सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहता है, इसके आलावा इवेंट्स या किसी पार्टी में भी दोनों बेहद काम नजर आते है। ऐसे में फैंस काफी दिनों से DeepVeer की एक झलक पाने के लिए बेकरार थे। वहीं हाल ही में दोनों की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सामने आए है, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रहे है।

DeepVeer Latest Video

दरअसल बीती शाम रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अंबानी परिवार के गणेश उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान ये कपल ट्विनिंग करते नजर आया। दीपिका ने जहां गोल्डन रंग का एथनिक ऑउटफिट पहना था, वहीं रणवीर भी उनसे मैचिंग कुर्ता-पायजामा पहने दिखे। सामने आए वीडियो में दोनों को गणपति बप्पा के पंडाल में मत्था टेकते नजर आ रहे है। इस दौरान कपल ने बप्पा को पुष्प अर्पित किए और सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया।

हर्षदीप कौर ने शेयर की दीपिका-रणवीर के साथ तस्वीरें

वहीं इस गणेशोत्स्व से दीपिका और रणवीर की कुछ तस्वीरें भी सामने है। दरअसल सिंगर हर्षदीप कौर ने इस पावर कपल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस दौरान दीपिका और रणवीर मुस्कुराते हुए सिंगर और उनके पति के साथ पोज देते नजर आए। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हर्षदीप ने लिखा, “इन दो प्यारे इंसानो से मिलना हमेशा एक खुशी की बात होती है। इनकी विनम्रता और जमीन से जुड़े स्वभाव की मैं कायल हूँ। ढेर सारा प्यार और दुआ।”

धुंरधर से पहले रणवीर का न्यू लुक

वहीं इस दौरान रणवीर सिंह के न्यू लुक ने सभी का ध्यान खींच लिया। दरअसल धुरंधर से पहले रणवीर क्लीन शेव लुक में नजर आए। ऐसे में एक्टर का ये नया लुक देख फैंस उनकी अपकमिंग मूवी ‘धुरंधर’ के लिए और भी एक्साइटेड हो गए है।

Leave a Reply