Disha Vakani: लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची TMKOC की दया बेन, मास्क से चेहरा छुपाते नजर आई एक्ट्रेस 

Disha Vakani: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन उर्फ़ दिशा वकानी हाल ही में लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस मास्क से अपना चेहरा छिपाते नजर आई।

दिशा वकानी (Disha Vakani) टीवी की मशहूर अभिनेत्री रही है। सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं साल 2017 में अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस ने इस शो को अलविदा कह दिया था। फैंस लंबे समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे है। हालाँकि दिशा ने अभी तक इस शो में वापसी नहीं की है।

Disha Vakani ने लिया बप्पा का आशीर्वाद

वहीं इन दिनों महाराष्ट्र में गणपति उत्सव की धूम मची हुई है। सेलेब्रिटीज से लेकर हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है। वहीं अब दयाबेन उर्फ दिशा वकानी भी लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अभिनेत्री को बप्पा के दर्शन करते देखा जा सकता है।

सामने आए वीडियो में दयाबेन साड़ी पहने ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने माथे पर तिलक लगाया है, वहीं एक्ट्रेस मास्क से अपना चेहरा छिपाते नजर आई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा भारी भीड़ के बीच से होते हुए बप्पा के दर्शन के लिए जाती है।

फैंस कर रहे दिशा की वापसी का इंतजार

बता दे कि दिशा वकानी ने सीरियल TMKOC में दया का किरदार निभाकर दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपनी दमदार एक्टिंग और अनोखी डायलॉग डिलीवरी से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। गौरतलब है कि दिशा को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़े सालों हो गए है लेकिन फैंस अभी भी इस शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे है।

Leave a ReplyCancel reply