Aly Goni Sister: जैस्मिन भसीन ने बॉयफ्रेंड अली की बहन के बर्थडे पर शेयर किया प्यार भरा पोस्ट 

Aly Goni Sister: अली गोनी ने अपनी बड़ी बहन इल्हाम गोनी को अपनी बेस्ट फ्रेंड और दूसरी माँ बताया है। इसके साथ ही जैस्मिन भसीन ने भी

टीवी एक्टर अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वे अक्सर अपनी खूबसूरत फैमिली फोटोज इंस्टा पर शेयर करते रहते है। इसी बीच आज अपनी बहन (Aly Goni Sister) इल्हाम गोनी के जन्मदिन पर भी उन्होंने कुछ प्यारी सी फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ एक्टर ने अपनी बड़ी बहन के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।

Aly Goni Sister Birthday

सामने आई तस्वीरों में ‘ये है मोहब्बतें’ फेम अभिनेता को अपनी सिस्टर के साथ प्यारे से पोज देते देखा जा सकता है। वहीं इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दुनिया के लिए तुम मेरी बहन हो लेकिन मेरे लिए तुम उससे भी बढ़कर हो। एक दूसरी माँ, सबसे अच्छी दोस्त और वो इंसान जो मुझे बचपन से समझती है। तुम हमेशा से मेरी मार्गदर्शक रही हो, मेरा सबसे बड़ा सहारा। हैप्पी बर्थडे मेरी बहन। मैं वादा करता हूँ कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं  हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा। लव यू।”

जैस्मिन भसीन ने इल्हाम को बताया सोल सिस्टर

वहीं अली की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने भी इल्हाम को बर्थडे विश किया है। जैस्मिन ने इल्हाम संग कंई खूबसरत तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे इल्हाम गोनी। हम बहनों के रूप में पैदा नहीं हुए लेकिन कसम से कहती हूँ कि आप हर मायने में मेरी सोल सिस्टर हो। आप मेरे जीवन को यूँ ही इतना आसान बना देती हो। बिना मेरे द्वारा एक भी शब्द बोले, आप मुझे समझ लेती हो। आप अपने प्यार और सपोर्ट के साथ हमेशा वहाँ मौजूद रहती है।”

जैस्मिन ने आगे लिखा, “जिस तरह से आप अपने हर एक रोल को इतनी खूबसूरती से निभाती है, वो मुझे हर दिन प्रेरित करता है। मैं आपके लिए हेल्थ और खुशी की कामना करती हूँ, क्योंकि आप सचमुच इसकी हकदार है। मेरे जीवन का इतना प्यारा हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। आप दिल सचमुच जादू है और मुझे उम्मीद है कि दुनिया भी इसे देखेगी। मैं हमेश आपसे प्यार करती हूँ।”

 

Leave a Reply