सलमान खान ने शुरू की Battle Of Galwan की शूटिंग, फौजी की वर्दी में दिखे भाईजान 

Battle Of Galwan: सलमान खान ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इस फिल्म के सेट से…

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle Of Galwan) की अनाउंसमेंट की थी। दरअसल सलमान ने एक मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उनका खून से सना आधा चेहरा नजर आ रहा था। वहीं अब एक्टर ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

Battle Of Galwan की शूटिंग शुरू

दरअसल कुछ समय पहले ही सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनका आधा चेहरा नजर आ रहा है, जबकि आधा क्लैपबोर्ड से ढका हुआ है। इस फोटो में सलमान को सेना की वर्दी में देखा जा सकता है।

इस फोटो में क्लैपबोर्ड भी नजर आ रहा है, जिसे अंदाजा लगाय जा सकता है कि अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘बैटल ऑफ गलवान।”

सच्ची घटना पर आधारित है ये फिल्म

बता दे कि सलमान खान की ये अपकमिंग मूवी सच्ची घटना पर आधारित है। ये फिल्म साल 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी (लद्दाख) में हुई भयंकर लड़ाई के बारे में है। बता दे कि ये एक ऐसी दुर्लभ लड़ाई थी, जिसमें किसी भी हथियार का उपयोग नहीं किया गया था। सैनिकों ने पत्थरों और डंडों से ये लड़ाई लड़ी थी।

अपूर्व लाखिया कर रहे डायरेक्ट

बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे है। वहीं इस मूवी को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस फिल्म में सलमान खान और चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आएँगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान इस मूवी में शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएँगे।

Leave a Reply