Akshay Kumar Son: अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव के 23वें बर्थडे पर एक प्यारा सा नोट लिखते हुए उन्हें विश किया है। एक्टर ने बताया कि उनका बेटा हर एक चीज में उन्हें मात दे देता है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ही अपना 58वां जन्मदिन मनाया वहीं आज उनके बेटे आरव का जन्मदिन है। दरअसल आज अक्षय और ट्विंकल के बेटे 23 साल (Akshay Kumar Son) के हो गए। इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर प्यारे से पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।
Akshay Kumar Son 23rd Birthday
Contents
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बेटे आरव के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में दोनों बाप-बेटा साथ में मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे है। वहीं इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए ‘जॉली एलएलबी’ एक्टर ने अपने बच्चे के लिए एक खास नोट भी लिखा है।
बेटे के लिए अक्षय का प्यार भरा नोट
अक्षय ने अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए लिखा, ‘हैप्पी 23rd बर्थडे आरव। जब मैं तेईस साल का था, तो मैं स्क्रीन पर लोगों को पीटना सीख रहा था। अब यह देखना अजीब सा लगता है कि तुम हर एक चीज में मुझे हरा देते हो… चाहे टेक हो, फैशन हो या फिर डाइनिंग टेबल पर बहस। देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया है यार तू… तुम मुझे अपनी ही कहानी में एक गर्वित साथी की तरफ फील कराते हो। लव यू बेटा। मेरे जीवन के सबसे अच्छे 23 सालों के लिए बधाई, क्योंकि इन सालों में तुम मेरे साथ रहे।”
ट्विंकल खन्ना ने अपने लाडले को यूँ किया विश
वहीं अक्षय की पत्नी और राइटर ट्विंकल खन्ना ने भी अपने बेटे को बर्थडे विश करते हुए दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। ट्विंकल ने लिखा, “और ये 23 साल का हो गया। हालाँकि मुझे इसे थामे रखने की मजबूरी है, जिससे इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन ये समझना समझदारी होगीकि बच्चे हमारे फेफड़ों में जमा हवा की तरफ होते है, जो अगली साँस छोड़ने से पहले बस एक पल के लिए हमारी कैद में होते है।”
“यह शायद पूरी तरह से सही तुलना न हो, क्योंकि सांसो की तरह हम बच्चों को बार-बार अंदर बाहर नहीं कर सकते। लेकिन आप बात को समझ ही रहे होंगे। बर्थडे बॉय के लिए… भगवान करे कि ये अपनी दयालुता से यूँ ही दुनिया को भरता रहे।”