शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज The Bads Of Bollywood जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस बीच करण जौहर न आर्यन को…
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले है। उनके द्वारा निर्देशित पहली वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads Of Bollywood) कल यानि 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर जारी होने वाली है। वहीं इस सीरीज की रिलीज से एक दिन पहले शाहरुख के दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए आर्यन का फिल्मों में स्वागत किया है।
The Bads Of Bollywood की रिलीज से पहले करण जौहर का पोस्ट
Contents
करण जौहर ने कुछ समय पहले ही आर्यन खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों साथ में पोज देते नजर आ रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए जौहर ने बताया कि उन्होंने आर्यन को पिछले दो सालों से इस वेब सीरीज पर लगातार और बिना थके काम करते देखा है।
करण ने आर्यन खान के लिए लिखा, “चमकते रहो बेटा। आज की रात तुम्हारे लिए एक बड़ी रात है, जब आपकी फैमिली, दोस्त और बिरादरी बाहें फैलाकर फिल्मों में आपका स्वागत करेगी (जैसे आपके पिता ने इसे एक नेशनल जेस्चर बना दिया है) आपने एक ऐसा रास्ता चुना है,जिसके बारे में कंई लोगों ने सोचा भी नहीं था कि आप ऐसा कर पाओगे। कैमरे के पीछे रहने का एक चुनौतीपूर्ण काम… एक कहानीकार और उसके क्रियान्वन के कप्तान होने का।”
मुझे तुम पर बेहद गर्व- करण जौहर
करण ने आगे लिखा, “मैंने आपको पिछले 2 सालों से बिना थके और लगन से काम करते देखा है और कभी भी आपने अपने अवसरों को हल्के में नहीं लिया है। आपके पास कहानी कहने की अलग शैली है और मैं बैड्स ऑफ बॉलीवुड में आपकी आवाज को देखने और सुनने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मुझे आप पर बेहद गर्व है और मैं आपसे प्यार करता हूँ (मुझे शो में हिस्सा देने के लिए धन्यवाद, मैं मन ही मन आपके पूछने का इंतजार कर रहा था) सीरीज तो बन गई बेटा … पिक्चर अभी बाकी है।”
बैड्स ऑफ बॉलीवुड कास्ट
बता दे कि आर्यन खान के द्वारा निर्देशित वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड कल 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज में लक्ष्य, राघव जुयाल, साहेर बंबा, बॉबी देओल, मनोज पाहवा, गौतमी कपूर, मोना सिंह सहित कंई सितारे नजर आएँगे। इसके अलावा भी शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और करण जौहर सहित कंई बड़े सितारों को कैमियो करते देखा जाएगा।
