Filmy Narad

Roshni Walia के बर्थडे पर बेस्टी जन्नत जुबैर ने लुटाया प्यार, कहा- ‘कुछ दोस्ती सितारों में लिखी होती है’

सितम्बर 20, 2025 | by Narad

jannat-zubair-showered-love-on-bestie-roshni-walia-birthday

Roshni Walia Birthday: जन्नत जुबैर ने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस रोशनी वालिया के बर्थडे पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इसके साथ ही उन्होंने…

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। इसी  बीच हाल ही में  उन्होंने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस रोशनी वालिया (Roshni Walia) को बर्थडे विश करते हुए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है।

जन्नत जुबैर का Roshni Walia के बर्थडे पर पोस्ट

दरअसल कुछ समय पहले ही जन्नत जुबैर ने रोशनी वालिया के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में दोनों को साथ में मस्ती करते देखा जा सकता है। पहली फोटो में दोनों गले मिलते नजर आ रही है। दूसरी फोटो में उन्हें फ्लाईट में देखा जा सकता है। वहीं अन्य फोटोज में भी दोनों एक्ट्रेसस साथ में पोज देते नजर आ रही है।

तुम मेरी रोशनी रही हो…

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जन्नत ने लिखा, “सिल्ली जॉक्स से लेकर लाइफ के हर मोड़ तक, तुम मेरी रोशनी रही हो (सचमुच), कुछ दोस्ती सितारों में लिखी होती है… हमारी दोस्ती तो सालों से चमक रही है। हमारे पहले दिन से लेकर हमेशा तक… हैप्पी बर्थडे रोशू।”

रोशनी वालिया का करियर

बता दे कि रोशनी वालिया टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री है। इन्होने साल 2010 में एक विज्ञापन से अपने करियर की शुरूवात की थी। वहीं टीवी सीरियल ‘मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की’ से डेब्यू किया। इसके बाद इन्होने ‘भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’ और ‘तारा फ्रॉम सतारा’ सहित कंई टीवी शो में काम किया है। हाल ही में रोशनी ने अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।

यह भी देखें: Reem Shaikh Birthday: बेस्ट फ्रेंड रीम शेख के बर्थडे पर जन्नत जुबैर का प्यार भरा नोट, कहा- ‘तुम्हारी लाइफ आसान नहीं रही लेकिन…’

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon