71st National Film Awards 2025: मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के तो शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, देखिए तस्वीरें
सितम्बर 23, 2025 | by Narad

71st National Film Awards 2025: शाहरुख खान को उनके 33 सालों के फिल्मी करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवार्ड मिला है। मोहनलाल को सिनेमा में उनके…
आज दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरष्कार (71st National Film Awards 2025) का आयोजन हुआ। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी उनके 33 साल के करियर में पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
71st National Film Awards
Contents
दरअसल शाहरुख खान को उनकी साल 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरष्कार मिला है। शाहरुख ये अवार्ड लेने काफी स्टाइलिश अवतार में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना था। वहीं स्टेज पर पहुँचते ही किंग खान ने सभी को हाथ जोड़कर नमस्कार किया। अपना पहला नेशनल अवार्ड प्राप्त करते हुए उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी
बता दे कि शाहरुख के आलावा विक्रांत मैसी ने भी अपनी फिल्म 12th फेल के लिए पहला नेशनल अवार्ड जीता है। खास बात है कि विक्रांत किंग खान के साथ ये अवार्ड शेयर कर रहे है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म Mrs. Chatterjee vs Norway के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है।
दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित हुए मोहनलाल
वहीं मलयाली अभिनेता/फिल्ममेकर मोहनलाल को सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड प्राप्त करने के बाद मोहनलाल ने कहा कि यह किसी सपने के सच होने जैसा नहीं, बल्कि यह उससे भी बड़ा,जादुई और पवित्र है।
यह भी देखें: शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए मिला नेशनल अवार्ड तो खुशी से झूम उठे Atlee, किंग खान के लिए लिखा ‘फर्स्ट लव लेटर’
RELATED POSTS
View all