सलमान खान ने अटैंड किया भाई अरबाज की वाइफ का बेबी शावर, पुरे परिवार के मनाया जश्न 

Sshura Baby Shower: सलमान खान अपने भाई अरबाज खान की वाइफ शूरा खान के बेबी शावर में पहुंचे। इस दौरान उन्हें अपनी पूरी फैमिली के साथ जश्न मनाते देखा गया।

बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान 58 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बनने वाले है। दरअसल उनकी पत्नी शुरू खान खान प्रेग्नेंट है और वे जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। हाल ही में उनकी गोदभराई का फंक्शन हुआ, जिसमें सलमान खान सहित पूरा खान परिवार पहुंचा।

Arbaaz’s Wife Sshura Baby Shower

पेरेंट्स-टू-बी इस दौरान ट्विनिंग करते नजर आए। शूरा ने येलो कलर का गाउन पहना था। वहीं अरबाज भी अपनी वाइफ से मैचिंग येलो कलर की टी-शर्ट पहने नजर आए।  होने वाले मम्मी-पापा ने इस दौरान मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज भी दिए।

शूरा के बेबी शावर में सलमान खान

वहीं सलमान खान ने भी अपने भाई अरबाज की वाइफ शूरा के बेबी शावर में काफी स्वैग के साथ एंट्री ली। इस दौरान उन्होंने हाथ उठाकर पैप्स को पोज दिए और फिर अंदर चले गए। लुक की बात करें तो भाईजान इस दौरान स्टाइलिश लुक में नजर आए। उन्होंने जींस-टी शर्ट पहनी थी और इसके साथ ही ब्लैक चश्मे के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।

सलमान के अलावा पूरा खान परिवार और कुछ करीबी दोस्त इस फंक्शन में शामिल हुए। अलवीरा अग्निहोत्री, अर्पिता खान, सलमान के पेरेंट्स और एक्ट्रेस गौहर खान सहित कंई  अन्य लोगो ने शुरू का बेबी शावर अटैंड किया।

2023 में हुई थी अरबाज-शूरा की शादी

जानकारी के लिए बता दे कि अरबाज खान ने साल 1998 में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। वहीं इसके बाद ये 2002 में दोनों एक बेटे अरहान के पेरेंट्स बने। हालाँकि अरबाज और मलाइका की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और साल 2017 में इनका तलाक हो गया था। मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने साल 2023 में 56 साल की उम्र में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की। वहीं अब ये कपल साथ में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है।

Leave a Reply