Bobby Deol: प्रोफेसर के रोल में नजर आएँगे बॉबी देओल, सामने आया नई फिल्म का पोस्टर 

Bobby Deol New Movie: बॉबी देओल ने हाल ही में में अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। इस फिल्म में वे एक प्रोफेसर का किरदार निभाते हुए नजर आएँगे।

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol New Movie) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की सफलता का आनंद ले रहे है। इस सीरीज में उनके काम की खूब तारीफ हो रही है। वहीं इसी बीच बॉबी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में वे अपने अब तक के सबसे अनदेखे किरदार में नजर आएँगे।

Bobby Deol New Movie

दरअसल हाल ही में बॉबी देओल ने अपनी आगामी फिल्म का ऐलान किया है। इस फिल्म में वे एक प्रोफेसर की भूमिका में नजर आएँगे। कुछ समय पहले ही देओल ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।

19 अक्टूबर को सामने आएगी ज्यादा जानकारी

सामने आए पोस्टर में बॉबी देओल ब्लू जैकेट, लंबे बालों और आँखों पर चश्मा लगाए गंभीर लुक में नजर आ रहे है। वहीं उनके पीछे हेलीकॉप्टर उड़ रहे है। पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉबी इस फिल्म में प्रोफेसर वाइट नॉइस की भूमिका निभाते हुए नजर आएँगे। वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए बॉबी ने कैप्शन में लिखा, “पॉपकॉर्न पॉपकॉर्न ले आओ, शो शुरू होने वाला है।” इसके साथ ही उन्होंने अक्टूबर 19 और हैशटैग में आग लगा दे लिखा है।

बॉबी देओल की अन्य फिल्में

बात करें बॉबी देओल की अन्य फिल्मों की तो इन्हे हाल ही में आर्यन खान की निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ में देखा गया था। इस शो में इन्होने अजय तलवार की भूमिका निभाई थी। वहीं अब बॉबी जल्द ही शिव रवाली के निर्देशन में बन रही फिल्म Alpha में नजर आएँगे। इस फिल्म आलिया भट्ट और शरवरी लीड रोल में है। यह फिल्म इसी साल के अंत में रिलीज हो सकती है।

Leave a Reply