Ishaan Khatter Brother: शाहिद कपूर ने होमबाउंड की सक्सेस पर भाई ईशान खट्टर को दी बधाई, कहा- ‘मैं तुम्हारा सबसे प्रॉउडेस्ट चीयरलीडर’  

Ishaan Khatter Brother: शाहिद कपूर ने अपने भाई ईशान खट्टर को उनकी फिल्म होमबाउंड की सफलता पर बधाई दी है। इसके साथ ही शाहिद ने खुद को उनका सबसे प्रॉउडेस्ट चीयरलीडर बताया है।

बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘होमबाउंड’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रसंशा मिल रही है। इस फिल्म को कांस और टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। वहीं नीरज घायवन के निर्देशन में बनी इस मूवी को ऑस्कर 2026 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। यह फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में पर्तिस्पर्धा करेगी। वहीं होमबाउंड को मिल रही इतनी सफलता को देख शाहिद कपूर (Ishaan Khatter Brother) ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है।

Ishaan Khatter Brother

दरअसल हाल ही में शाहिद ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे अपने छोटे भाई ईशान खट्टर को हग करते नजर आ रहे है। वहीं इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने अपने भाई की खूब तारीफ की है और अपने आप को उनका सबसे प्रॉउडेस्ट चीयरलीडर बताया है।

शाहिद ने छोटे भाई के लिए लिख खास नोट

इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा, “यह लड़का एक आर्टिस्ट है, जो होमबाउंड है। ईशान खट्टर, मुझे तुम पर बहुत गर्व है। एक एक्टर के रूप में तुम्हे अपनी पहचान बनाते और पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ अपनी अंतरात्मा  को अभिव्यक्त करते देखना बेहद खुशी की बात है। तुम दिन-ब-दिन मजबूत होते जा रहे हो और मैं बता नहीं सकता कि मुझे तुम पर कितना गर्व है। जाओ और उन्हें पकड़ो, उन्हें दिखाओ की तुम्हारे पास क्या है। हमेशा तुम्हारा सबसे गर्वित चीयरलीडर।”

ईशान ने शाहिद के पोस्ट पर किया ये कमेंट

वहीं ईशान खट्टर भी अपने भाई का ये प्यारा सा पोस्ट देख खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। ईशान ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बस ये ही तो है जिंदगी। लव यू और मुझे इन सब में हमेशा आपका साथ मिला।”

Leave a ReplyCancel reply