Madhumati Death: अक्षय कुमार ने अपनी पहली गुरु व एक्ट्रेस,डांसर मधुमति के निधन पर दुख जताया है। अक्षय ने कुछ पुरानी तस्वीरें…
मशहूर अभिनेत्री और डांसर मधुमति का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। इन्होने आज सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, हालाँकि इनके निधन से इनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। कंई सेलेब्रिटीज से लेकर फैंस तक ने इनकी मौत पर दुख जताया है।
अपनी गुरु Madhumati Death पर अक्षय का पोस्ट
Contents
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी पहली गुरु मधुमति जी के निधन पर दुख जताया है। सामने आई तस्वीरों में अक्षय काफी यंग लग रहे है, वहीं उन्हें अपनी गुरु व कंई अन्य लोगो के साथ पोज देते देखा जा सकता है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, “मेरी पहली और फॉरएवर गुरु। मैंने डांस के बारे में जो भी सीखा है, वो आपके चरणों में सीखा है, मधुमती जी। हर अदा, हर एक्शप्रेशन में आपकी याद हमेशा रहेगी। ॐ शांति।”
विंदु दारा सिंह ने दी श्रद्धांजलि
वहीं विंदु दारा सिंह ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए मधुमति जी को श्रद्दांजलि दी है। विंदु ने लिखा, “हमारी गुरु और मार्गदर्शक मधुमति जी की आत्मा को शांति मिले। हम में से कंई लोगों ने इस महान हस्ती से डांस सीखा है और इनके प्यार और आशीर्वाद से भरपूर एक सुंदर जीवन जिया है।”
Madhumati कौन थी ?
बता दे कि मधुमति का जन्म 30 मई 1938 को एक पारसी परिवार में हुआ था। इनके पिता जज थे लेकिन इन्हे बचपन से डांस का शौक था। अपने इसी जूनून के चलते इन्होने भरतनाट्यम, कत्थक, कथकली और मणिपुरी जैसी कंई शास्त्रीय नृत्य में महारत हासिल की। इसके बाद इन्होने कंई फिल्मों में एक्टिंग और डांस से अपनी खूब पहचान बनाई। वहीं फिल्मों में नाम कमाने के बाद वे एक प्रमुख डांस गुरु बन गई थी। इन्होने अक्षय कुमार, तब्बू और विंदु दारा सिंह सहित कंई सेलेब्रिटीज को डांस सिखाय है।
भारतीय सिनेमा और शास्त्रीय नृत्य में मधुमति जी का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
