Ram Charan: अभिनेता राम चरण दूसरी बार पापा बनने वाले है। दरअसल उनकी पत्नी Upasana Kamineni प्रेग्नेंट है और वे…
साउथ के मशहूर अभिनेता राम चरण दूसरी बार पिता बनने वाले है। दरअसल इनकी पत्नी उपासना कामिनेनी दूसरी बार प्रेग्नेंट है। जानकारी के लिए बता दे कि ये कपल पहले से ही एक बेटी क्लीन कारा कोनिडेला के पेरेंट्स है। वहीं अब ये अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले है।
जल्द दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बनेंगे Ram Charan-Upasana Kamineni
Contents
उपासना ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए ये खुशखबरी दी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि अब कि बार दीवाली पर उनके घर डबल सेलिब्रेशन हुआ। दरअसल दीवाली सेलिब्रेशन के साथ-साथ उस दिन उपासना की गोद भराई की रश्म भी हुई।
दीवाली पर हुई गोदभराई की रश्म
इस गोदभराई की रश्म में उपासना और रामचरण के परिवार तथा उनके कुछ करीबी दोस्तों और रिश्तेदार शामिल हुए। इस दौरान सभी उन्हें गिफ्ट व आशीर्वाद देते नजर आ रहे है। वहीं इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए मॉम-टू-बी ने लिखा, “इस दीवाली पर दुगुना सेलिब्रेशन, दुगुना प्यार और दुगुना आशीर्वाद रहा।”
सेलेब्रिटीज दे रहे बधाईयां
राम चरण और उपासना के इस पोस्ट पर ढेरों सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाईयाँ दी है। एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने लिखा,’मम्मा पापा को बहुत-बहुत प्यार और शुभकामनाएँ और बड़ी बहन कारा को बधाई।’ गुनीत मोंगा ने लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई और हैप्पी दीवाली उपासना।’ इसके अलावा भी सामंथा रुथ प्रभु, कियारा अडवाणी, सोनाक्षी सिन्हा और जान्हवी कपूर सहित कंई सेलेब्स ने इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।
यह भी जरूर पढ़े: Chiranjeevi Birthday: केक खिलाया और फिर छुए पैर… रामचरण ने यूँ मनाया पिता चिंरजीवी का 70वां जन्मदिन
यह भी पजरू पढ़े: Kushal Shivangi Breakup: कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का हुआ ब्रेकअप, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर कहा- ‘5 महीने हो गए’
