साराभाई वर्सेज साराभाई की पूरी टीम ने एक्टर सतीश शाह को गाना गाकर अंतिम विदाई दी। वहीं Rupali Ganguly इस दौरान फूट-फुटकर रोते दिखी।
दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का कल 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बता दे कि किडनी फेलियर की वजह से उन्होंने अपनी जान गंवा दी। वहीं उनकी यूं अचानक मौत से उनकी फैमिली, फ्रैंड्स और शुभचिंतकों पर बड़ा झटका लगा है। बीते दिन कंई कलाकरों ने सोशल मीडिया कर जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं आज उन्हें अंतिम विदाई देने भी Rupali Ganguly सहित कंई सेलेब्स पहुंचे थे।
अंतिम संस्कार पर नहीं थमे Rupali Ganguly के आंसू
Contents
बता दे कि अभी कुछ समय पहले ही सतीश शाह का अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने उनके कंई को-स्टार्स, दोस्त और सेलब्रिटी पहुंचे थे। सतीश के मशहूर शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की पूरी स्टारकास्ट ने उन्हें अनोखे अंदाज में विदाई दी।
दरअसल इस दौरान सुमित राघवन और रुपाली गांगुली सहित कंई एक्टर्स ने साराभाई वर्सेज साराभाई’ का गाना गाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाना गाते हुए रुपाली फूट-फुटकर रोने लगती है। इस दौरान उनके दोस्त उन्हें संभालते है।
फूट-फुटकर रोते दिखी रुपाली
एक अन्य वीडियो में भी रुपाली अपने को-स्टार व दोस्त सतीश शाह के अंतिम संस्कार के दौरान बेहद भावुक नजर आ रही है। इस दौरान वे उनकी फैमिली को संभालते दिखी।
सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंचे कंई सितारे
बता दे कि नील नीतिन मुकेश, दिलीप जोशी, नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक, डेविड धवन पूनम ढिल्लों, अली असगर फराह खान,अशोक पंडित, टीकू तलसानी और शरत सक्सेना सहित कंई सेलेब्रिटी सतीश शाह के अंतिम संस्कार पर पहुंचे थे। इस दौरान सभी ने नम आंखों से अपने दोस्त को अंतिम विदाई दी।
यह भी जरूर देखें: Satish Shah Death: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 74 की उम्र में निधन
