Ekaki Trailer: आशीष चंचलानी की वेब सीरीज एकाकी का ट्रेलर हुआ रिलीज 

Ekaki Trailer: आशीष चंचलानी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज एकाकी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दे कि ये 7 दोस्तों की कहानी है जिसमें…

मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी लंबे समय से अपनी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज एकाकी को लेकर चर्चा में बने हुए है। पोस्टर सामने आने के बाद अब फाइनली इस सीरीज का ट्रेलर (Ekaki Trailer) भी जारी कर दिया गया है। यह सीरीज एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें कंई यूट्यूबर्स नजर आने वाले है।

रिलीज हुआ आशीष चंचलानी की Ekaki Trailer

दरअसल एकाकी सीरीज 7 दोस्तों की कहानी है, जो छुट्टियां मनाने एक बंग्ले ‘एकाकी विला’ में जाते है। शुरूवात में तो सबकुछ ठीक होता है लेकिन कुछ समय के बाद उनके साथ कुछ डरावनी घटनाएँ होती है। इन सब के बाद सभी दोस्त काफी डर जाते है। ट्रेलर में कंई ऐसे दृश्य है, जो दर्शकों के बीच सस्पेंस क्रिएट करते है।

नजर आएँगे ये सितारे

बता दे कि एकाकी को आशीष चंचलानी ने ही डायरेक्ट किया है, वहीं इन्होने ही इसकी कहानी लिखी है। इसके साथ ही आशीष इस सीरीज में लीड रोल में भी नजर आएँगे। इनके अलावा आकाश दोड़ेजा, हर्ष राणा, सिद्धांत सरफारे, शशांक शेखर, ग्रीशिम नवानी और अक्षय लोखंडे नजर आएँगे।

कब और कहाँ देख सकती है एकाकी

बता दे कि आशीष चंचलानी की ये वेब सीरीज 27 नवंबर को रिलीज होगी। आप इसे आशीष के यूट्यूब चैनल आशीष चंचलानी वाइन्स पर फ्री में देख सकते है।

यह भी जरूर देखें: Ashish Chanchlani ने अपने ‘मैं एली को कभी डेट नहीं करूँगा’ वाले बयान पर दी सफाई, कहा- ‘मेरी बातों को गलत समझा गया’

यह भी जरूर देखें: MS Dhoni की बेटी जीवा ने रिवील किया अपना ड्रीम प्रोफेशन, क्रिकेटर नहीं बल्कि ये बनना चाहती है जीवा धोनी 

यह भी जरूर देखें: Babil Khan: डिप्रेशन से जूझ रहे बाबिल खान ने मुस्कुराते हुए शेयर की तस्वीरें, कहा- ‘इसने मुझे दोपहर तक…’

Leave a ReplyCancel reply