Kriti Kharbanda के बर्थडे पर उनके पति और एक्टर पुलकित सम्राट ने बेहद खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है। दरअसल पुलकित ने उन्हें अपना फेवरेट व्यू बताया है।.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं अब कृति के पति और एक्टर पुलकित सम्राट ने भी एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।
Kriti Kharbanda के बर्थडे पर पुलकित का पोस्ट
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही पुलकित सम्राट ने कृति खरबंदा संग कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में में दोनों समंदर किनारे रेत में लेटे हुए नजर आ रहे है। इस दौरान पुलकित प्यार से अपनी लेडी लव की आंखों में देखते नजर आ रहे है।
वहीं इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए पुलकित ने लिखा, “हमारी त्वचा पर नमक और तुम्हारी आँखों में डूबते हुए सूरज के बीच, मुझे मेरा हमेशा के लिए साथ मिल गया। हैप्पी बर्थडे, फेवरेट व्यू।”
सेलेब्स कर रहे रिएक्ट
पुलकित के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे है। एक्ट्रेस सोफिया चौधरी ने कमेंट करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे, Kriti Kharbanda। ढेर सारा प्यार।” आकांक्षा रंजन कपूर ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे कृति खरबंदा।” इसके अलावा भी गौहर खान और अर्जुन कपूर सहित कंई एक्टर्स ने इस पोस्ट को लाइक किया है।
कृति और पुलकित की शादी
बात करें पुलकित और Kriti Kharbanda की लव स्टोरी कि तो ये दोनों 2019 में फिल्म ‘पागलपंती’ के सेट पर मिले थे। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। वहीं कंई सालों की डेटिंग के बाद पिछले साल यानि 2024 में ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।
यह भी पढ़े: Kriti Sanon Boyfriend: कृति सेनन ने बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग पहली बार शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
