Ikkis Trailer: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में उन्होंने सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन दशकों से फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे है। वहीं अब बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा ने भी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमा रहे है। अगस्त्य ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चिज’ से डेब्यू किया था। वहीं अब उनकी दूसरी फिल्म ‘इक्कीस’ भी रिलीज होने वाली है। हाल ही में मेकर्स ने इस मूवी (Ikkis Trailer ) का ट्रेलर भी जारी कर दिया है।
अगस्त्य नंदा की फिल्म Ikkis Trailer
Contents
‘Ikkis’ एक बायोपिक वॉर ड्रामा मूवी है। यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी है, जो केवल 21 वर्ष की उम्र में शहीद हो गए थे। इन्हे टैंकों के महारथी के रूप में भी जाना जाता है। बता दे कि 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान घायल होने के बाद भी ये दुश्मनों से लड़ते रहे और इन्होने अपने टैंक को छोड़ने से मना कर दिया था। घायल अवस्था में भी इन्होने दुश्मनों पर हमला जारी रखा और उनके कंई टैंक नष्ट कर दिए थे।
इक्कीस मूवी नजर आएँगे ये सितारे
बता दे कि अगस्त्य नंदा के अलावा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी इस मूवी में अहम भूमिका में नजर आएँगे। इसके अलावा सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत संग कंई सितारों को देखा जाएगा।
कब रिलीज होगी अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस
बता दे कि Ikkis मूवी का निर्देशन नेशनल अवार्ड डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने किया है। वहीं इसे दिनेश विजान के प्रोक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के तले बनाया गया है। यह फिल्म इसी साल के अंत में यानि दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी देखें: Ekaki Trailer: आशीष चंचलानी की वेब सीरीज एकाकी का ट्रेलर हुआ रिलीज
