Aamir Khan Girlfriend: पैपराजी पर भड़की आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी, कहा- ‘मेरा पीछा क्यों करते हो’

Aamir Khan Girlfriend: दिग्गज अभिनेता आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आई। दरअसल जब वे…

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान किरण राव से तलाक के बाद अब गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे है। उन्होंने बीते साल अपने 60वें बर्थडे पर अपनी गर्लफ्रेंड से सबको मिलवाया था। वहीं इसके बाद आमिर और गौरी को कंई बार साथ में स्पॉट किया जा चूका है। वहीं हाल ही में एक बार फिर Aamir Khan Girlfriend का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है।

Aamir Khan Girlfriend का पैप्स पर फूटा गुस्सा

दरअसल कुछ समय पहले गौरी स्प्रैट को मुंबई के एक इलाके में स्पॉट किया गया। वहीं इस दौरान जैसे ही पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने लगे तो वे तिलमिला उठी। गौरी ने पैप्स से कहा- ‘आप सब मेरा पीछा क्यों कर रहे हो।”

मैं दिल से गौरी से शादी कर चूका हूँ- आमिर खान

बता दे कि गौरी और आमिर की उम्र में करीब 14 साल का अंतर है। आमिर जहां 60 साल के है तो वहीं उनकी गर्लफ्रेंड केवल 46 साल की है। वहीं अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए आमिर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि- ‘मैं दिल से गौरी से शादी कर चूका हूँ। गौरी और मैं एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस है और हम एक दूसरे के लिए काफी प्रतिबद्ध है। हम दोनों पार्टनर है और हम साथ है। मैं दिल से तो उससे शादी कर चूका हूँ, अब हम इसे ऑफिशियल नाम देंगे या नहीं, यह हम समय के साथ तय करेंगे।”

आमिर खान की पूर्व पत्नियाँ

Aamir Khan Girlfriend: जानकारी के लिए बता दे कि आमिर खान ने सबसे पहले 1986 में रीना दत्ता शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए जुनैद और इरा खान। वहीं  2002 में रीना से इनका तलाक हो गया था। बाद आमिर ने साल 2005 में डायरेक्टर किरण राव से शादी की थी लेकिन 2021 में इनका भी तलाक हो गया था। आमिर और किरण का एक बेटा है जिसका नाम आजाद है। वहीं अब किरण से तलाक के बाद आमिर गौरी स्प्रैट संग रिलेशनशिप में है।

Leave a ReplyCancel reply