क्यूट लिटिल डॉग्स और कैट्स के साथ खेलती दिखी अनीत पड्डा, कहा-‘बिना किसी भाषा के प्यार…’

इन तस्वीरों में सैयारा फेम Aneet Padda को क्यूट से डॉगी और कैट्स के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान वे…

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें व प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस के साथ शेयर करती रहती है। इसी बीच हाल ही में अनीत की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है।

Aneet Padda ने जानवरों के साथ बिताए खूबसूरत पल

दरअसल कुछ समय पहले ही अनीत पड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वे डॉग्स और बिल्लियों के साथ खेलते हुए नजर आ रही है। पहली तस्वीर में उन्हें एक क्यूट सी कैट को खाना खिलाते हुए देखा जा सकता है। दूसरी स्लाइड में वे डॉग्स के साथ खेलते नजर आ रही है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनीत ने लिखा, “बिना किसी भाषा के प्यार करने वाली इन आत्माओं के साथ कुछ बिताया। कपड़ो पर फर और सीने में शांति क साथ वापिस लौटी। थैंक्यू कंचन ग्लोबल फाउंडेशन, उस बात की याद दिलाने के लिए जो सच में मायने रखता है।”

कंचन ग्लोबल फाउंडेशन का किया धन्यवाद

अनीत ने आगे लिखा, “कंचन ग्लोबल फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संस्था है, जो जरूरतमंद जानवरों को बचाने, उनके पुनर्वास और उनकी देखभाल के लिए समर्पित है। उनके अद्भुत काम को देखकर प्रेरणा मिलती है। इनके मिशन के बारे में और अधिक जानने के लिए कंचन ग्लोबल फाउंडेशन पर जाए और देखे कि आप कैसे बदलाव ला सकते है, अगर आप चाहे तो। इन क्यूटीस के साथ मुझे समय बिताने देने के लिए और बदले में इतना प्यार पाने देने के लिए, मैं इनका धन्यवाद करती हूँ।”

इस फिल्म में नजर आएंगी अनीत पड्डा

वहीं बात करें अनीत पड्डा की प्रोफेशनल लाइफ कि तो सैयारा की सफलता के बाद अब वे मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a ReplyCancel reply