Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी एकता कपूर के शो नागिन 7 में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने…
एकता कपूर का मशहूर धारावाहिक नागिन एक बार फिर नए सीजन के साथ टीवी पर लौट रहा है। दरअसल इस शो को नई नागिन मिल गई है, ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चाहर चौधरी है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए Naagin 7 के मेकर्स का धन्यवाद किया है।
Naagin 7: प्रियंका चौधरी बनी नई नागिन
Contents
दरअसल बिग बॉस 19 के के सेट पर एकता कपूर ने नागिन 7 की एक्ट्रेस का खुलासा किया। इसके बाद प्रियंका चाहर चौधरी नई नागिन के रूप में सामने आई। इस दौरान उन्होंने अपनी डांस परफॉर्मेस से सभी का दिल जीत लिया। वहीं अब इन्होने एक वीडियो शेयर करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया है।
एकता कपूर का किया जताया आभार
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, “मिलिए अपनी नई नागिन से। बहुत जल्द आपकी स्क्रीन पर आ रही हूँ और आज मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है। एकता कपूर और शोभा कपूर मैम मुझे पर भरोसा करने और नागिन की विरासत को आगे बढ़ाने देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह सचमुच एक सपने के सच होने के जैसा लग रहा है। बालाजी टेली फिल्म्स इस प्रतिष्ठित दुनिया को आगे बढ़ाने और मुझे इसका हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद।”
लाइफ एक फुल सर्कल में आ गई- प्रियंका चौधरी
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “मेरे कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार रियलिटी परिवार के लिए- ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर से घर आ गई हूँ। आपके साथ मेरे पिछले शो से लेकर अब इस नए सफर में कदम में रखने तक, आपका विश्वाश और प्यार मेरे लिए सब कुछ है।”
“बिग बॉस के मंच पर एक बार फिर से परफॉर्म करना और सलमान खान सर के साथ इसे साझा करना किसी वरदान से कम नहीं है। इस स्टेज ने मुझे मेरा खूबसूरत परिवार दिया- मेरे फैंस। और आज नागिन के लिए यहाँ वापिस आना ऐसा लग रहा है जैसे लाइफ का एक चक्र पूरा हो गया है। मैं सचमुच धन्य और आभारी महसूस कर रही हूँ और पुरे दिल से इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हूँ।”
