Athiya Shetty के बर्थडे पर पति केएल राहुल ने शेयर किया खास पोस्ट, पापा और भाई ने भी यूं लुटाया प्यार 

Athiya Shetty के बर्थडे पर उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते उन्हें विश किया है। इसके साथ ही उन्होंने…

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी आज अपना 33वां जन्मदिन (Athiya Shetty Birthday)  मना रही है। इस खास मौके पर उनके फैंस और कंई सेलेब्रिटीज ने उन्हें शुभकामनाएँ दी है। वहीं अथिया की फैमिली ने भी उनका बर्थडे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल उनके पति केएल राहुल, पिता सुनील शेट्टी और भाई अहान शेट्टी ने सोशल मीडिया पर प्यारे से पोस्ट शेयर करते हुए उनपर खूब प्यार बरसाया है।

Athiya Shetty Birthday Special

दरअसल कुछ समय पहले ही अथिया के पति और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कंई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में राहुल और अथिया साथ में पोज देते नजर आ रहे है। दूसरी तस्वीर में उन्हें सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। वहीं तीसरी तथा अंतिम फोटो में दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए केएल ने अपनी लेडी लव के लिए एक खास नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “मेरी बेस्ट फ्रेंड, वाइफ, लवर, स्ट्रेस बॉल और गूफबॉल को हैप्पी बर्थडे। हर बीतते हुए साल के साथ मैं तुम्हे और भी ज्यादा प्यार करता हूँ।”

सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया पर लुटाया प्यार

वहीं अथिया के पिता और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी लाड़ली को बर्थडे विश किया है। इस तस्वीर में दोनों बाप-बेटी मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे है। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुनील ने लिखा, “एक मनुष्य के रूप में मेरा दिल,एक खूबसूरत आत्मा और एक खूबसूरत दिन… हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चे। चमकते रहो, विश्वाश करते रहो और आप जैसे है वैसे ही रहो।”

अहान शेट्टी ने बहन को बताया अपना रक्षक

अहान शेट्टी ने भी अपनी बहन अथिया के साथ एक क्यूट सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अहान ने लिखा, “मेरी सबसे बड़ी सपोर्टर, रक्षक और बेस्ट फ्रेंड को हैप्पी बर्थडे। तुम हमेशा मेरे साथ खड़ी रही, मुझ पर विश्वाश किया और मेरे लिए ऐसा संघर्ष किया, जिसे मैं बयां भी नहीं कर सकता। हैप्पी बर्थडे, लव यू।”

Leave a ReplyCancel reply