Zarine Khan Prayer Meet: दुख की घड़ी में सुजैन खान को हिम्मत देने पहुंचे ऋतिक रोशन

Zarine Khan Prayer Meet: सुजैन खान और अभिनेता जायद खान की माँ का कुछ दिनों पहले ही निधन हो गया। वहीं आज ऋतिक रोशन सहित कंई सितारे उनकी प्रार्थना सभा में पहुंचे।

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और इंटीरियर डिज़ाइनर सुजैन खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल शुक्रवार को उनकी माँ जरीन खान (Zarine Khan Prayer Meet) का निधन हो गया। वहीं आज सोमवार को उनकी प्रार्थना सभा रखी गई। इस दौरान ऋतिक रोशन से लेकर रानी मुखर्जी तक कंई सितारे उन्हें हिम्मत देने पहुंचे थे।

Zarine Khan Prayer Meet

ऋतिक रोशन भी दुख की इस घड़ी में अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ खड़े नजर आए। दरअसल वे अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ जरीन खान की प्रेयर मीट में पहुंचे थे।

सलमान खान के पिता और दिग्गज स्क्रीन राइटर सलीम खान भी जरीन की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस दौरान उनकी बेटी अर्पिता खान उनके साथ नजर आई।

जरीन खान की प्रार्थना सभा में ये सितारे भी पहुंचे

रानी मुखर्जी भी दुख की इस घड़ी में सुजैन खान और उनके परिवार को हिम्मत देने पहुंची। इसके अलावा भी चंकी पांडे, भावना पांडे, जरीन,फरदीन खान, जीतेंद्र और जैकी श्रॉफ सहित कंई सितारे जरीन खान की प्रार्थना सभा में पहुंचे थे।

सुजैन खान ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बता दे कि सुजैन खान को अपनी माँ जरीन खान के निधन से बड़ा झटका लगा है। उन्होंने इंस्टा पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपनी माँ को अपना भगवान बताया था। सुजैन ने अपनी माँ को याद करते हुए लिखा, “मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरा गॉड, मेरी लाइफ,हमारी ब्यूटीफुल मम्मी… आप हमेशा हमारी गाइडिंग लाइट रहेंगी। आपने हमे अपने तरीके से जीना सिखाया। ग्रेस और प्यार के प्रतीक के साथ… हम सभी उतने अद्भुत हो जाए जितनी की आप थी। हम आपको प्यार और लाइफ से परे प्यार करते है। और अब से लेकर जब तक हम दोबारा नहीं मिलते और एकसाथ हँसते और नाचते, आप स्वर्ग में एंजेल्स को सिखाओ की प्यार कैसे करते है। वे आपको पाकर बहुत भाग्यशाली होंगे।”

Leave a ReplyCancel reply