Diljit Dosanjh: ‘सरदार जी 3’ की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच दिलजीत दोसांझ को ‘बॉर्डर 2’ से बाहर करने की मांग उठ रही थी। वहीं अब दिलजीत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अभी भी इस फिल्म का हिस्सा है।
पंजाबी सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपनी फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। बता दे कि इस फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर (Hania Aamir) ने काम किया है। इस वजह से कंई लोग और फिल्म कलाकार उनसे बेहद नाराज है और सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रह है। इसी बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सीने एम्प्लाइज (FWICE) ने दिलजीत को बॉर्डर 2 से हटाने की मांग भी की थी।
Contents
बॉर्डर 2 से बाहर नहीं हुए Diljit Dosanjh
दरअसल सरदार जी 3 कॉन्ट्रोवर्सी के बीच FWICE ने बॉर्डर 2 के मेकर्स भूषण कुमार और अन्य को एक लेटर लिखा था। इस पत्र में कहा गया था कि मेकर्स इस फिल्म में दिलजीत की कास्टिंग पर पुनर्विचार करें। वहीं बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि दिलजीत को बॉर्डर 2 से बाहर कर दिया गया है। हालाँकि ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल वे अभी भी इस फिल्म का हिस्सा है।
Diljit Dosanjh ने बॉर्डर 2 के सेट से शेयर किया वीडियो
दरअसल हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने बॉर्डर 2 के सेट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे जबरदस्त लुक में नजर आ रहे है। इस दौरान दिलजीत को ग्रे पैंट, ब्लू ब्लेजर और सिर पर पगड़ी पहने अपनी वैनिटी वेन से उतारते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में Diljit Dosanjh कभी स्क्रिप्ट पढ़ते तो कभी शूट के लिए तैयार होते नजर आ रहे है। इस दौरान कंई अन्य लोगों को भी उनके साथ देखा जा सकता है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में दिलजीत ने बॉर्डर फिल्म का गाना गाना लगाया है। वहीं इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘बॉर्डर 2’
दिलजीत के इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें बॉर्डर 2 से नहीं निकाला गया है और वे अभी भी इस फिल्म का हिस्सा है।
Diljit Dosanjh के वीडियो पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
वहीं इस वीडियो के सामने अनेक के बाद दिलजीत के फैंस बेहद खुश हो गए है। कमेंट सेक्शन में फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने की मिल रहा है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कंई लोगों को बहुत मिर्ची लगी होगी।’ एक ने लिखा, ‘दिलजीत ने सभी रूमर्स पर ताला लगा दिया।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर उनका स्वागत किया है।
जोरों-शोरों से चल रही बॉर्डर 2 की शूटिंग
बता दे कि बॉर्डर 2 में Diljit Dosanjh के अलावा सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आएँगे। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग पुणे नेशनल डिफेन्स अकादमी (NDA) में चल रही है। बीते दिनों इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई थी।
कब रिलीज होगी ये फिल्म
बता दे कि Border 2 फिल्म Border का सीक्वल है। साल 1997 में आई इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, शरबानी मुखर्जी, पूजा भट्ट, तब्बू और सुदेश बैरी सहित कंई कलाकार नजर आए थे। देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म को दर्शको ने खूब पसंद किया था और आज भी इस फिल्म के गाने लोगों के बीच काफी पॉप्यूलर है।
वहीं अब 28 सालों बाद इस फिल्म का सीक्वल बन रह है। ऐसे में फैंस इस मूवी के लिए बेहद एक्साइटेड है। बता दे कि बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे है। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर यानि 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी जरूर पढ़े: Pakistani Actors: पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया से हटा बैन, मावरा होकेन से लेकर युमन जैदी तक भारत में दिखने लगे इन पाक एक्टर्स के अकाउंट