Bharti Singh के 41वें बर्थडे पर पति हर्ष ने शेयर किया मजेदार वीडियो 

Bharti Singh Birthday: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह आज अपना बर्थडे मना रही है।  इस खास मौके पर उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने एक फनी वीडियो करते हुए उन्हें विश किया है।

टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह आज आज अपना 41वां बर्थडे (Bharti Singh Birthday) मना रही है। इस खास मौके पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त उन्हें बधाईयां दे रहे है। वहीं अब भारती के पति राइटर, प्रोड्यूसर हर्ष लिंबाचिया (Harssh Limbachiyaa) ने भी एक प्यार असा वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

Bharti Singh Birthday

दरअसल हाल ही में हर्ष लिंबाचिया ने अपनी पत्नी का एक प्यारा सा वीडियो (Bharti Singh Birthday) शेयर किया है। इस वीडियो में भारती बेहद खुश नजर आ रही है। इस दौरान उन्हें खुशी से उछलते हुए देखा जा सकता है। इस क्यूट से वीडियो के बैकग्राउंड में हर्ष ने एक फनी सॉन्ग लगाया है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी परांठा लवर।’

फैंस भी लुटा रहे भारती Birthday पर प्यार

हर्ष के इस प्यारे से पोस्ट पर उनके फैंस खूब रिएक्ट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाओ क्या कैप्शन है।’ एक ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भारती दीदी।’ एक ने लिखा,’हैप्पी बर्थडे दी, ये सॉन्ग आप पर काफी सूट कर रहा है।

अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने भी किया विश

बता दे कि Bharti Singh Birthday पर उनके दोस्तों और एक्टर अली गोनी व जैस्मिन भसीन ने भी प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। अली ने लाफ्टर शेफ के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो पर लिखा है, भारती सिंह लिंबाचिया को लाफ्टर शेफ के परिवार की तरफ से जन्मदिन की लख लख बधाईयां।’ वहीं इस फोटो के साथ अली ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भारती दीदी।’

वहीं जैस्मिन भसीन ने भी भारती के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जैस्मिन ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी बहन, मेरी बेस्ट फ्रेंड और मेरी फेवरेट इंसान।’

लाफ्टर शेफ के सेट पर मनाया Bharti Singh Birthday

बता दे कि भारती सिंह इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 को होस्ट कर रही है। वहीं इस शो के सेट पर भी भारती का बर्थडे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भारती का बेटा गोला, उनकी माँ और ससुर भी सेट पर पहुंचे थे और सभी ने साथ में केक कट किया था।

यह भी देखें: 25 years of Refugee: करीना कपूर और अभिषेक बच्चन ने इंडस्ट्री में पुरे किए पच्चीस साल, शेयर की रिफ्यूजी के सेट से तस्वीरें 

Leave a ReplyCancel reply