Site icon Filmy Narad

Laikey Laika के मुहूर्त शॉट पर माँ के साथ पहुंचे अभय वर्मा, भावुक हुए एक्टर ने कही ये बात 

Laikey Laika की शूटिंग शुरू

Laikey Laika: मुँज्या फेम अभय वर्मा ने अपनी आगामी फिल्म लाइकी लाइका की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी नजर आएंगी।

हॉरर कॉमेडी फिल्म मुँज्या से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर अभय वर्मा इन दिनों अपनी आगामी मूवी लाइकी लाइका (Laikey Laika) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म में इनके साथ राशा थडानी लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं अब इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में अभय ने इस फिल्म के सेट से एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

Laikey Laika की शूटिंग शुरू

कुछ समय पहले ही अभय वर्मा ने फिल्म लाइकी लाइका के सेट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें अपनी मम्मी के साथ देखा जा सकता है। दरअसल अभय की माँ उनकी फिल्म का क्लैपबोर्ड पकडे उनके साथ पोज देते नजर आ रही है।

माँ को सेट पर देख छलके अभय के आंसू

वहीं अपनी माँ को फिल्म का क्लैपबोर्ड पकडे देख अभय भावुक हो जाते है और उनके आँखों में आंसू आ जाते है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने अपनी मम्मी के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। अभय ने लिखा, “मेरा गणपति भी आप और शिव भी आप। सब आपसे शुरू और आपसे ही पूरा मम्मी।”

अगले साल रिलीज होगी ये फिल्म

बता दे कि लाइकी लाइका का निर्देशन सौरभ गुप्ता कर रहे है। वहीं इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अभय ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि- “ये फिल्म एक अलग दुनिया में फंसे दो लोगों की कहानी है। इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन हम लोगों को कुछ नया महसूस कराने के लिए उत्सुक है।”

यह भी देखें: Abhay Verma Birthday: 27 साल के हुए ‘मुँज्या’ फेम अभय वर्मा, भाई अभिषेक वर्मा ने अनदेखी तस्वीरें शेयर कर दी बधाई 

Exit mobile version