Abhishek Bachchan ने बताया कि ये व्यक्ति पिछले 27 सालों से उनके साथ थे। वहीं बीती रात इन्होने…
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके मेकअप आर्टिस्ट अशोक दादा का निधन हो गया है। एक्टर ने बताया कि ये वहीँ इंसान थे, जो उनकी पहली फिल्म से उनके साथ थे। इतना ही नहीं ये वही व्यक्ति थे, जिससे अभिषेक हर नई फिल्म से पहले पैर छूकर आशीर्वाद लेते थे।
Abhishek Bachchan के मेकअप दादा का हुआ निधन
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों वे अपने मेकअप आर्टिस्ट अशोक के साथ नजर आ रहे है। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “अशोक दादा और मैंने 27 सालों से ज्यादा समय तक साथ काम किया है। ये मेरी पहली फिल्म से ही मेरा मेकअप करते आ रहे है। ये केवल मेरी टीम का ही नहीं बल्कि मेरी फैमिली का भी हिस्सा थे। इनके बड़े भाई दीपक पिछले 50 सालों से मेरे पिता जी के मेकअप मैन रहे है।”
“पिछले कुछ सालों से ये बीमार थे, इसलिए मेरे साथ सेट पर नहीं आ पाते थे। लेकिन जब भी मैं शूटिंग करता, तब एक भी दिन ऐसा नहीं होता जब वे मेरा हालचाल नहीं पूछते हो। वे यह सुनिश्चित करते थे कि उनका अस्सिस्टेंट अच्छे से मेरा मेकअप करे। ये बहुत प्यारे, सौम्य और मिलनसार इंसान थे। इनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान, गर्मजोशी और बैग में हमेशा नमकीन,चिवड़ा या भाकर वडी भरी रहती थी। कल रात हमने इन्हे खो दिया।”
अशोक के पैर छूकर आशीर्वाद लेते थे अभिषेक
अभिषेक ने आगे लिखा, “जब भी मैं किसी नई फिल्म की शूटिंग करता तो ये पहले व्यक्ति होते थे, जिनके पैर छूकर मैं आशीर्वाद लेता था। अब से मैं आसमान की तरफ देखकर यह मान लूंगा की आप नीचे देख रहे है और मुझे आशीर्वाद दे रहे है। आपके प्यार, देखभाल, गरिमा, टैलेंट और आपकी स्माइल के लिए धन्यवाद दादा। काम पर जाना और यह सोचना कि अब आप मेरे साथ नहीं होंगे, ये मेरा दिल तोड़ देता है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप शांति से रहे और जब भी हम दोबारा मिलेंगे तो मैं आपसे गले लगने का इंतजार करूँगा। रेस्ट इन पीस अशोक सावंत।”
सेलेब्स ने किया रिएक्ट
अभिषेक के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ ढेरों सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। रितेश देशमुख ने लिखा, “ये एक स्नेही और दयालु आदमी थे- गहरी सवेंदना। अशोक दादा की आत्मा को शांति मिले। ॐ शांति।” इसके अलावा भी प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, करण जौहर, रवीना टंडन और रणवीर सिंह सहित कंई सेलेब्स ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है।
