Abhay Verma Birthday: 27 साल के हुए ‘मुँज्या’ फेम अभय वर्मा, भाई अभिषेक वर्मा ने अनदेखी तस्वीरें शेयर कर दी बधाई 

Abhay Verma Birthday: बॉलीवुड एक्टर अभय वर्मा आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर उनके भाई और एक्टर अभिषेक वर्मा ने एक प्यार सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुँज्या’ से बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाने वाले एक्टर अभय वर्मा आज अपना 27वां जन्मदिन (Abhay Verma Birthday) मना रहे है। इस खास मौके पर उनके दोस्त, फैंस और कंई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं अब अभय के बड़े भाई और एक्टर अभिषेक वर्मा ने ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

Abhay Verma Birthday Special

दरअसल कुछ समय पहले ही अभिषेक वर्मा ने अपने छोटे भाई अभय वर्मा संग कंई अनसीन तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में से कुछ तस्वीरें उनके बचपन के दौरान की भी है। फोटोज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दोनों भाई कितनी प्यारी बॉन्डिंग शेयर करते है।

वहीं इन फोटोज के साथ अभिषेक ने अपने छोटे भाई के लिए एक खास नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे ब्रदर। तुम मेरा गौरव हो और मुझे तुम पर बहुत बहुत गर्व है। मैं केवल तुम्हारी एक्टिंग ही नहीं बल्कि तुम्हारे अद्भुत व्यक्तित्व का भी फैन हूँ। तुम्हारी दयालुता, शक्ति और कैरेक्टर मुझे हर दिन प्रेरित करते है। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ- हर परिस्थिति में। भगवान आपको ढेर सारी खुशियाँ और सफलता प्रदान करे। मैं हमेशा तुमसे प्यार करता हूँ।”

अभय ने किया भाई का शुक्रिया

वहीं बर्थडे बॉय ने भी अपने भाई के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनका धन्यवाद किया है। अभय ने इस इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, “ये सब आपकी वजह से है भाई साहब। थैंक्यू मुझे वो बनाने के लिए जो मैं आज हूँ। लव यू सो मच।”

Abhay Verma का करियर

बता दे कि अभय वर्मा ने साल 2018 में वेब सीरीज ‘Marzi’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वे उन्होंने ‘द फैमिली मैन 2’, ‘सफेद’, और ‘ए वतन मेरे वतन’ सहित कंई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया। वहीं बीते साल अभय ने बतौर लीड एक्टर फिल्म ‘मुँज्या’ से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आई थी।

इन फिल्मों में नजर आएँगे Abhay Verma

जानकारी के लिए बता दे कि इस मुँज्या फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। मात्र 30 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 132 करोड़ से से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं अब अभय वर्मा अब जल्द ही ‘King’ और ‘Laikey Laikaa’ जैसी कंई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले है।

Scroll to Top