Piyush Pandey के निधन से टूटी बहन इला अरुण

Piyush Pandey के निधन से उनकी बहन व एक्ट्रेस/सिंगर इला अरुण को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए…

भारतीय विज्ञापन विशेषज्ञ व ओग्लिवी इंडिया के पूर्व एग्जिक्युटिव चेयरमैन पीयूष पांडे (Piyush Pandey Death) का आज सुबह निधन हो गया है। उन्होंने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं पांडे के निधन से विज्ञापन इंडस्ट्री व उनके शुभचिंतकों को बड़ा झटका लगा है। कंई बिजनेसमैन, राजनीती से जुड़े लोगों व फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है। वहीं अब उनकी बहन व अभिनेत्री व् गायिका इला अरुणा ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Piyush Pandey का 70 की उम्र में निधन

इला ने अपने भाई पीयूष पांडे के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे उन्हें तिलक करते हुए नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि अपने भाई के निधन से उन्हें बड़ा सदमा लगा है।

भाई की मौत से इला अरुण का लगा बड़ा झटका

इला ने लिखा, “सभी प्रियजनों, बहुत ही व्यथित, शोकाकुल और अविचल मन से मैं आपको ये सूचित करने जा रही हूँ कि आज सुबह हमने अपने सबसे प्यारे भाई पीयूष पांडे को खो दिया। आगे की जानकारी मेरे भाई प्रसून पांडे द्वारा शेयर की जाएगी। रेस्ट इन पीस ब्रदर, आपकी बहन इला जी।”

पीयूष पांडे कौन थे ?

बता दे कि पीयूष पांडे का जन्म 1955 में राजस्थान की एक मीडिल क्लास फैमिली में हुआ था। ये नौ भाई-बहन थे, जिनमें से दो ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। पीयूष की बहन इला अरुण एक प्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री है, जो कंई फिल्मों में काम कर चुकी है। वहीं इनके भाई प्रसून पांडे फिल्म डायरेक्टर है।

 पीयूष पांडे ने तय किया टी चेकर से लेकर एड गुरु तक का सफर

बता दे कि पीयूष पांडे शुरूवात में चाय बागानों में चाय की क्वालिटी चेकर का काम करते थे। इसके बाद ये केवल 27 वर्ष की उम्र में ऑग्लिवी से जुड़े और कुछ ही समय में क्रिएटिव डायरेक्टर बन गए। अपने करियर के दौरान इन्होने कैडबरी, एशियन पैंट्स, फेविकोल जैसे कंई प्रसिद्ध ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन बनाए। इन्हे एडवरटाइजिंग एजेंसी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से कंई बार पुरष्कृत किया गया। वहीं साल 2016 में इन्हे भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था।

Leave a ReplyCancel reply