Ahaan-Aneet: सैयारा की रिलीज के 50 दिन पुरे होने पर अनीत पड्डा के साथ चर्च पहुंचे अहान पांडे
September 5, 2025 | by Narad

Ahaan Panday और Aneet Padda की सुपरहिट फिल्म सैयारा की रिलीज के 50 दिन पुरे हो गए है। इस खास मौके पर दोनों एक्टर्स…
अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda)… दो न्यूकमर जो अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए। दरअसल मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म Saiyaara को जनता का खूब प्यार मिला और इस फिल्म से डेब्यू करने वाले दो एक्टर अहान और अनीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया। 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म अभी भी थिएटर्स में टिकी हुई है। वहीं आज इस फिल्म के 50 दिन पुरे होने पर इस फिल्म के लीड हीरो अहान ने एक खास पोस्ट शेयर किया है।
Aneet Padda-Ahaan Panday का लेटेस्ट पोस्ट
Contents
दरअसल अपनी डेब्यू मूवी के पचास दिन पुरे होने पर अहान ने अपनी को-स्टार और एक्ट्रेस अनीत पड्डा के साथ कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। ये फोटोज चर्च की लग रही है। इस दौरान दोनों को साथ में मुस्कुराते हुए पोज देते देखा जा सकता है। वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने अपने मन की बात लिखी है।
ईमानदारी और प्यार बेहद शक्तिशाली- अहान पांडे
अहान ने लिखा, “आज उस फिल्म के 50 दिन पुरे हो गए है, जिसने दुनिया को हमसे और हमको दुनिया से मिलवाया। हमें जो प्यार मिला है, वह इस बात का सबुत है कि अगर आप मैजिक में विश्वाश करते है, अगर आप उसे महसूस करते है, तो दुनिया भी आपके साथ उसे महसूस करती है। आज हमारे लिए एक शांत पल है, हम अपनी आँखें बंद करते है और बस आपको ही देखते है। जिस तरह आपने हमारे साथ कुछ मसहूस किया, जिस तरह आपने हमारे लिए जो अनोखा था, उसे भी अपना बनाया।”
एक्टर ने आगे लिखा, “शुक्रिया… हमारी तरह होने के लिए, हमें अंदर आने देने के लिए, हमें यह याद दिलाने के लिए कि ईमानदारी और प्यार इस दुनिया में किसी भी चीज से ज्यादा शक्तिशाली है और यह जानना, सबसे खूबसूरत चीज होगी, जिसे हम आगे ले जाएंगे। अनीत और अहान।”
अहान पांडे ने चर्च में अनीत के लिए मांगी थी दुआ
बता दे कि ये दोनों एक्टर्स पहले भी चर्च जा चुके है। दरअसल अनीत ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। अनीत ने कहा- जब मैं सैयारा के लिए ऑडिशन दे रही थी तो अहान मुझे माउंट मैरी चर्च लेकर गए। हमने कैंडल जलाई और उसके बाद कार में बैठकर बातचीत की। मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने क्या विश मांगी, तो उसने कुछ यही बताया। लेकिन जब मुझे सैयारा में लीड रोल मिल गया तो अहान ने मुझे बताया कि उन्होंने यही विश मांगी थी कि मुझे ये रोल मिल जाए।
RELATED POSTS
View all