Site icon Filmy Narad

Saiyaara में Ahaan Panday और अनीत पड्डा की एक्टिंग ने जीता दिल

Ahaan Panday की डेब्यू फिल्म Saiyaara का ट्रेलर रिलीज

अहान पांडे और अनीत पड्डा

Saiyaara: Ahaan Panday यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ मूवी से डेब्यू करने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आएंगी।

अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे (Ahaan Panday) फिल्म सैयारा (Saiyaara) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आएंगी। बता दे कि अनीत भी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूवात कर रही है। Saiyaara एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनाया गया है।

Ahaan Panday की डेब्यू फिल्म Saiyaara का ट्रेलर

हाल ही में YRF ने Saiyaara फिल्म का ट्रेलर जारी किया है, जिसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल हर है। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो प्यार, जूनून और दर्द से भरी हुई है। फिल्म मेंAhaan Panday ने एक रॉकस्टार का किरदार निभाया है, जो करियर में अपना मुकाम और अपने प्यार को पाने के लिए खुद से जंग लड़ते हुए नजर आ रहा है।

वहीं अनीत पड्डा ने Saiyaara मूवी में अहान की प्रेमिका का किरदार निभाया है, जो उसे बेहद प्यार करती है। हालाँकि किसी वजह से उन्हें अपने प्रेमी से बिछड़ना पड़ता है। सैयारा का ट्रेलर देखकर आपको मोहित सूरी की दो अन्य फिल्मों रणबीर कपूर स्टारर रॉकस्टार और आदित्य रॉय कपूर स्टारर आशिकी 2 की याद आ जाएगी। ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें

Ahaan Panday और अनीत पड्डा की एक्टिंग ने जीता दिल

सैयारा (Saiyaara) का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में अहान और अनीत की केमस्ट्री और उनकी दमदार एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “रोंगटे खड़े हो गए। इस मास्टरपीस का बेसब्री से इंतजार है।’ एक ने लिखा, ‘लोगों को इस तरह से डेब्यू करना चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘अहान और अनीत दोनों ने कमाल का दिया।’

कब रिलीज होगी Ahaan Panday की डेब्यू फिल्म Saiyaara ?

बता दे कि सैयारा का निर्देशन मशहूर निर्देशक मोहित सूरी ने किया है, जो इससे पहले आशिकी 2 और एक विलेन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है। वहीं इस फिल्म को यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

कौन है Ahaan Panday ?

अहान पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन और एक्टर चंकी पांडे के भतीजे है। इनके पिता का नाम चिकी पांडे और माता का नाम डियाना पांडे है। अहान की एक रियल सिस्टर भी है, जिसका नाम अलाना पांडे है। अलाना शादी के बाद विदेश में बस गई है और अहान अब फिल्मी डेब्यू करने वाले है।

यह भी पढ़े: Tere Ishk Mein की शूटिंग हुई पूरी, कृति सेनन ने धनुष को बताया सबसे इंटेलिजेंट एक्टर, डायरेक्टर की तारीफ में लिख दी ये बात 

कौन है अनीत पड्डा ?

वहीं अनीत पड्डा भी फ़िल्मी दुनिया में एक उभरता सितारा है। अनीत का जन्म 14 अक्टूबर 2002 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। वहीं इसके बाद वे अपने एक्टिंग करियर के लिए मुंबई शिफ्ट हो गई। अनीत ने कंई टीवी विज्ञापनों में काम कर अपने करियर की शुरुवात की। वहीं इसके बाद उन्हें काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में एक किरदार निभाने का मौका मिला, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद अनीत ने वेब शो ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में काम किया है। वहीं अब अनीत एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।

यह भी पढ़े: Varun Dhawan Daughter: ‘डैडी नंबर 1…’, वरुण धवन ने बेटी लारा और अपने पेट डॉग के साथ शेयर की क्यूट तस्वीरें,फैंस लुटा रहे प्यार 

यह भी पढ़े: Shraddha Kapoor Boyfriend: श्रद्धा कपूर के लेटेस्ट डांस वीडियो में फैंस को नजर आए राहुल मोदी, कहा- ‘पीछे आपके बॉयफ्रेंड…’

Exit mobile version