Ahaan Panday Childhood Photo: अहान पांडे ने अपने पिता चिक्की पांडे के बर्थडे पर अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वे..
अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर अहान पांडे सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते है। फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक बने रहते है। वहीं हाल ही में अहान ने अपने बचपन की (Ahaan Panday Childhood Photo) एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
चिक्की पांडे बर्थडे: Ahaan Panday Childhood Photo
Contents
दरअसल आज चिक्की पांडे का 59वां बर्थडे है। इस खास अवसर पर उनके बेटे अहान ने सोशल मीडिया पर प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। दरअसल सैयारा फेम एक्टर ने अपने बचपन की एक अनसीन तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में छोटे से अहान को अपने पापा की गोद में लेटे हुए देखा जा सकता है।
अलाना पांडे ने भी लुटाया डैड चिक्की पांडे पर प्यार
अहान की बहन और डिजिटल क्रिएटर अलाना पांडे ने भी अपने पिता के जन्मदिन पर एक प्यारी सी तस्वीर और वीडियो साझा की है। इस तस्वीर में चिक्की अपने नाती रिवर के साथ खेलते हुए नजर आ रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अलाना ने लिखा, “बेस्ट डैड और रिवर के नाना को हैप्पी बर्थडे। हम आपसे बेहद प्यार करते है।” वहीं एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “ये बहुत छोटा था, मैं रो रही थी। बहुत खुशी हुई कि हमने ये समय आपके साथ घर पर बिताया। मैं आपको हर दिन मिस करती हूँ, डैड।”
डियाना पांडे ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
वहीं चिक्की पांडे की पत्नी डियाना पांडे ने भी अपने इंस्टा अकाउंट से कंई थ्रोबैक व प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है। पहली तस्वीर चिक्की के जवानी के दिनों की है। दूसरी तस्वीर में उन्हें अपने नाती रिवर के साथ देखा जा सकता है। चौथी तस्वीर चिक्की के बचपन की है। पांचवी तस्वीर में उन्हें अपने भाई व एक्टर चंकी पांडे के साथ देखा जा सकता है। वहीं अगली तस्वीर में नन्हे से अहान को अपने पिता की गोद में खेलते हुए देखा जा सकता है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए डियाना ने लिखा, “हमारे परिवार के पीछे की खामोश शक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।”
