Filmy Narad

Alia Bhatt: अपने 250 करोड़ के बंग्ले का इनसाइड वीडियो वायरल होने पर भड़की आलिया भट्ट, कहा- ‘यह प्राइवेसी का उल्लंघन’

August 26, 2025 | by Narad

Alia Bhatt gets angry after the inside video of her house went viral

Alia Bhatt के अंडर कंस्ट्रक्शन बंग्ले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वहीं अब आलिया ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात पर नाराजगी जताई है।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर मुंबई में अपने सपनों का आशियाना बना रहा है। बता दे कि दो दिन पहले इनके 6 मंजिला घर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में इनके कथित 250 करोड़ के बंग्ले का कुछ इनसाइड व्यू भी नजर आ रहा था। वहीँ अब एक्ट्रेस ने इस बात पर नाराजगी जताई है और इसे प्राइवेसी का उल्लंघन व गंभीर सुरक्षा समस्या बताई है।

आपको ये अधिकार नहीं मिल जाता कि… Alia bhatt

दरअसल कुछ समय पहले ही आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, “मुझे पता है कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित है। कंई बार आपकी खिड़की से जो व्यू दिखता है, वो दूसरों का घर हो सकता है। लेकिन इससे किसी को भी यह अधिकार नहीं मिल जाता कि आप किसी के प्राइवेट आवास की वीडियो रिकॉर्ड करे और उसे ऑनलाइन वायरल कर दे। हमारा घर, जो अभी भी निर्माणाधीन है का वीडियो बनाया गया और उसे कंई पब्लिकेशन्स द्वारा शेयर किया गया। यह सब बिना हमारी जानकारी या अनुमति के बिना किया गया।”

यह गंभीर सुरक्षा समस्या है

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “यह साफ तौर पर निजता (Privacy) का उल्लंघन है और एक गंभीर सुरक्षा समस्या है। बिना इजाजत के किसी के निजी स्थान का वीडियो बनाना या तस्वीरें लेना कंटेंट नहीं है बल्कि ये उल्लंघन है। इसे कभी भी नार्मल नहीं माना जाना चाहिए।”

आलिया भट्ट ने कहा वीडियो तुरत डिलीट करें

आलिया ने आगे लिखा, “जरा सोचिए: क्या आप यह बात बर्दाश्त करेंगे कि आपके घर के अंदर के वीडियो को पब्लिकली शेयर किया जाए, वो भी बिना आपकी इजाजत के ? हम में से कोई भी ऐसा नहीं करेगा। तो मैं एक विनम्र लेकिन दृढ रिक्वेस्ट कर रही हूँ कि अगर आपको ऑनलाइन ऐसा कंटेंट दिखे तो उसे आगे फॉरवर्ड और शेयर न करें। और हमारे मीडिया के दोस्त, जिन्होंने भी ये वीडियो प्रकाशित करें है, उन्हें तुरंत हटा दे। धन्यवाद।”

 

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon