Site icon Filmy Narad

Saiyaara: 2 खूबसूरत सितारे पैदा हुए है; आलिया भट्ट ने की तारीफ

Saiyaara Movie: मोहित सूरी की फिल्म Saiyaara को खूब प्यार मिल रहा है। वहीं अब आलिया भट्ट ने भी ये फिल्म देखने के बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा की दिल खोलकर तारीफ की है।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा (Saiyaara) को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गौरतलब है कि इस फिल्म के जरिए दो नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा ने फिल्मों में डेब्यू किया है। वहीं कल यानि 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 27.75 करोड़ रूपए की कमाई की है, जोकि किसी डेब्यू करने वाले एक्टर्स के लिए काफी बड़ी बात है। अहान और अनीत की इस फिल्म को दर्शकों का तो प्यार मिल ही रहा है, वहीं अब मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी यह फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आलिया भट्ट ने की Saiyaara की तारीफ

दरअसल आलिया भट्ट ने सैयारा फिल्म देखने के बाद मोहित सुरी और दोनों डेब्यू करने वाले कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की काफी तारीफ की है। गंगूबाई एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट से सैयारा के लीड एक्टर्स और निर्देशक की फोटो साझा की है।

Saiyaara Movie में अनीत-अहान ने जीता दिल

इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, “यह कहना सही होगा… दो खूबसूरत, जादुई सितारे पैदा हुए है। अनीत पड्डा और अहान पांडे मुझे याद भी नहीं है कि मैंने पिछली बार इतनी Awe से दो एक्टर्स को कब देखा था। अपनी आँखों में स्टार्स के साथ, मैं आपको देख रही थी।”

“आप दोनों इतने व्यक्तित्व इतनी ईमानदारी से चमक रहे है कि मैं आपको बार-बार देख सकती हूँ (और सच कहूँ तो शायद देखूंगी भी), मैं आप दोनों के लिए पहले ही अलग-अलग अपनी भावनाएँ को व्यक्त कर चुकी हूँ, लेकिन जाहिर सी बात है कि एक बार काफी नहीं था। तो इसलिए मैं यहाँ हूँ और फिर से अपनी भावनाओँ को व्यक्त कर रही हूँ।”

यह भी जरूर पढ़े: Shraddha Kapoor Boyfriend: श्रद्धा कपूर के लेटेस्ट डांस वीडियो में फैंस को नजर आए राहुल मोदी, कहा- ‘पीछे आपके बॉयफ्रेंड…’

आलिया भट्ट ने मोहित सूरी और पूरी टीम को भी दी बधाई

आलिया ने आगे इस फिल्म के डायरेक्टर की तारीफ करते हुए लिखा- “इस बेहद खूबसूरत जहाज के कप्तान मोहित सूरी को- क्या फिल्म है, क्या एहसास है, क्या संगीत है। आपने मुझे वो एहसास दिलाए, जो केवल फिल्में ही कर सकती है। Saiyaara Movie दिल से भरी है, आत्मा से भरी है और कुछ ऐसा है जो हमेशा आपके साथ रहता है… सबसे बेहतरीन तरीके से। पूरी टीम को, YRF  को इस खूबसूरत रचना के लिए बधाई। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक मोमेंट है। और मुझे बेहद खुशी हुई कि मैं इसे महसूस कर सकी।”

यह भी जरूर पढ़े: Mastaani Song: सोनाक्षी-जहीर ने फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर दिखाई शादी के अनदेखे पलों की झलक, कभी रोते तो कभी खुशी से उछलते दिखी एक्ट्रेस 

Saiyaara ने ओपनिंग डे पर रचा दिया इतिहास

गौरतलब है कि Saiyaara ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से काफी ज्यादा कमाई की। मोहित सूरी की 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 27.75 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही अहान पांडे के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया है। दरअसल किसी भी डेब्यू करने वाले कलाकारों में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है। इतना ही नहीं यह साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी भी बन गई है।

यह भी जरूर पढ़े: Ahaan Panday Childhood Photos: भाई अहान पांडे के बॉलीवुड डेब्यू पर इमोशनल हुई अन्नया पांडे, शेयर की बचपन की अनदेखी तस्वीरें 

Exit mobile version