KBC 17: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का प्रोमो, जानिए कब शुरू होगा ये शो
July 23, 2025 | by Narad

KBC 17: अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ जल्द ही शुरू होने वाला है। हाल ही में बिग बी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए केबीसी के नए सीजन के बारे जानकारी दी है।
अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किए जाना वाला सोनी टीवी का लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जल्द ही अपने नए सीजन KBC 17 के साथ वापिस लौट रहा है। बता दे कि लोग हर साल इस शो का बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं अब फैंस का ये पसंदीदा शो जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। वहीं हाल ही में बिग बी ने खुद इसका पहला प्रोमो शेयर किया है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
KBC 17 का नया प्रोमो
Contents
दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 17 का प्रोमो साझा किया है। इस प्रोमो (KBC 17) में टीवी की मशहूर अभिनेत्री सुंबुल तौकीर खान नजर आ रही है। दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट में बैठे कुछ दोस्त सुंबुल (जो कि एक मैनजेर है) से बदतमीजी से बात करते है। इसके बाद सुंबुल अपनी ज्ञान और बुद्धि के बल पर उन्हें ऐसा जवाब देती है कि उनकी बोलती बंद हो जाती है। वहीं इसके बाद प्रोमो में अमिताभ नजर आते है। वे कहते है जहाँ अक्ल है वहां अकड़ है।
कब-कहाँ देख सकते है केबीसी का नया सीजन
बता दे कि कौन बनेगा करोड़पति (KBC 17) अगले महीने से सोनी टीवी पर ऑन एयर होने वाला है। आप ये शो 11 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते है।
हाल ही में KBC ने पुरे किए थे 25 साल
KBC 17: बता दे कि कुछ दिनों पहले ही कौन बनेगा करोड़पति शो ने अपने 25 साल पुरे किए है। यह शो 3 जुलाई 2000 को शुरू हुआ था। केबीसी के तीसरे सीजन को छोड़कर बाकि सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए है। बता दे कि इस शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था।
यह भी जरूर पढ़े: Kaalidhar Laapata: ‘आपने अपनी शर्तों पर जो प्यार…’, अमिताभ बच्चन ने बांधे बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफों के पुल
बिग बी ने यूँ सेलिब्रेट किए थे कौन बनेगा करोड़पति के 25 साल
बता दे कि कौन बनेगा करोड़पति के पच्चीस साल पुरे होने पर अमिताभ बच्चन ने एक खास पोस्ट शेयर करते हुए जश्न मनाया था। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “आज 3 जुलाई 2025 को जब मैं केबीसी के इस सीजन की तैयारी कर रहा था, मुझे केबीसी टीम ने बताया कि 3 जुलाई 2000 को KBC का पहला प्रसारण हुआ था। 25 साल, केबीसी का जीवन।”
बता दे कि कुछ समय पहले ऐसी अफवाहें उड़ी थी अमिताभ बच्चन की जगह सलमान खान इस बार केबीसी होस्ट कर सकते है। हालाँकि सामने आए प्रोमो से अब क्लियर हो गया है कि अमिताभ ही इस शो के होस्ट होंगे।
केबीसी के लिए एक्साइटेड हुए फैंस
वहीं KBC 17 का ये प्रोमो देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जहाँ अक्ल है वहां अकड़ है, बहुत। अच्छी लाइन केबीसी दुनिया के सबसे अच्छे शो में से एक है।’ एक ने लिखा, ‘आपको ढेर सारा प्यार सर।’ एक ने लिखा, ‘बहुत अच्छा, काफी दिनों बाद एक अच्छा विज्ञापन। श्री अमिताभ बच्चन जी आप मेरे फेवरेट व्यक्ति है।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर अपनी उत्सुकता जाहिर की है।
यह भी जरूर पढ़े: Big B: मूसलाधार बारिश के बीच भी अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे फैंस, भावुक हुए बिग ने कहा- ‘मैंने बहुत समझाया लेकिन…’
यह भी जरूर पढ़े:Kiara Advani Baby: सिद्धार्थ-कियारा के घर आई नन्ही परी तो खुशी से झूम उठा पूरा बॉलीवुड, करण जौहर से लेकर करीना कपूर तक ने यूं दी बधाई
RELATED POSTS
View all