Filmy Narad

Ahaan Panday के बॉलीवुड डेब्यू पर इमोशनल हुई बहन अन्नया पांडे

July 22, 2025 | by Narad

ananya-panday-and-ahaan-panday-childhood-photos

Ahaan Panday Childhood Photos: अनन्या पांडे ने हाल ही में अपनी कुछ चाइल्डहुड तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। इन तस्वीरों में वे अपने भाई अहान पांडे के साथ नजर आ रही है।

ananya-panday-and-ahaan-panday-childhood-photos
Ananya and Ahaan Panday Childhood Photos

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस एक साथ शेयर करती रहती है। इसी बीच हाल ही में अनन्या ने पुरानी यादों की समंद्र में गोता लगाया है। दरअसल उन्होंने अपने बचपन की कुछ तस्वीरें (Ahaan Panday Childhood Photos) और वीडियो साझा की है, जिसमे उन्हें पहचानना भी थोड़ा मुश्किल हो रहा है।

Ananya and Ahaan Panday Childhood Photos

दरअसल कुछ समय पहली ही अनन्या पांडे ने अपनी कुछ चाइल्डहुड फोटोज साझा की है। इन तस्वीरों में उनके साथ उनके भाई अहान पांडे नजर आ रहे है। बता दे कि कल 18 जुलाई को अहान की पहली मूवी रिलीज होने वाली है। ऐसे में अनन्या ने एक खास पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी है।

ananya-panday-and-ahaan-panday-childhood-photos
Ananya and Ahaan Panday Childhood Photo

सामने आई तस्वीरों में अनन्या और अहान को साथ में मस्ती करते और खेलते देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान दोनों काफी क्यूट लग रहे है। एक फोटो में दोनों अपनी दादी के साथ नजर आ रहे है।

भाई के डेब्यू पर अनन्या का इमोशनल नोट

वहीं इन अनमोल यादों (Ahaan Panday Childhood Photos) को शेयर करते हुए अन्नया ने अपने भाई के लिए एक खास नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, “मैं पहले दिन से ही अपने भाई से ऑब्सेस्सेड रही हूँ और मैं दुनिया को भी ऐसा महसूस करने का इंतजार नहीं कर सकती। सैयारा कल सिनेमाघरों में। मुझे विश्वाश नहीं हो रहा कि मेरे लिटिल बीन की पहली मूवी रिलीज हो रही है। फिल्मों में तुम्हारा स्वागत है अहान, सबसे प्यारे लड़के।”

जानकारी के लिए बता दे कि अहान, अनन्या के अंकल चिक्की पांडे के बेटे है। वहीं अहान उम्र में अनन्या से एक साल बड़े भी है। Ahaan Panday Childhood Photos

Saiyaara से डेब्यू कर रहे Ahaan Panday

गौरतलब है कि अहान पांडे मोहित सूरी की फिल्म सैयारा (Saiyaara) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा (Aneet Padda) लीड रोल में नजर आएँगे।  यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

मोहित सूरी का किया धन्यवाद

वहीं अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले अहान पांडे ने हाल ही में एक लंबा चौड़ा-पोस्ट शेयर करते हुए अपने डायरेक्टर मोहित सूरी को धन्यवाद कहा है। अहान ने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वे मोहित से गले मिलते और उनके साथ बातचीत करते नजर आ रहे है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अहान पांडे ने लिखा, “आप शायद मुझसे एक साल पहले मिले हो लेकिन सच तो यह है कि मैं आपसे उससे बहुत पहले मिल चूका था। मैं आपसे मेरी कार के स्टीरियो सिस्टम के जरिए, अपनी दादी के साथ जब मिला था, जब हम आपकी हर फिल्म के कैसेट लेने जाते थे।” Ahaan Panday Childhood Photos

 

मेरी दादी सैयारा के कैसेट खरीद रही होगी- अहान पांडे

अहान ने आगे लिखा, “मैं आपसे थिएटर में मिला था, जब मैं अपनी माँ और बहन के साथ आशिकी 2 देख रहा था। हम फिल्म के अंत तक रोते रहे और फिर दोबारा रो पड़े, क्योंकि हमें अपनी माँ के लिए हर डायलॉग को ट्रांसलेट करना था। मैं आपसे ड़बस्मैश में मिला था, जो मैंने आपके म्यूजिक पर बनाए थे। मैं आपसे अपने प्यार और दर्द के पलों में मिला था।”
“मोहित सूरी आपने मेरे बचपन को ऐसे परिभाषित किया है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते और शायद आज कहीं किसी ब्रह्मांड में मेरी दादी सैयारा के कैसेट खरीद रही होगी।”

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon