Ananya Panday Vacation: एक वीडियो में उन्हें छोटी-छोटी मछलियों के साथ पानी में तैरते देखा जा सकता है। वहीं एक अन्य में वे सनसेट का आनंद लेते नजर आ रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को घूमने फिरने का काफी शौक है। वे अक्सर अपने बीजी शेड्यूल से समय निकालकर वेकेशन पर जाती रहती है। वहीं इन दिनों अनन्या मालदीव में छुट्टियां (Ananya Panday Vacation) मना रही है। बीते दिन उन्होंने अपनी इस ट्रिप से कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं अब हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज साझा की है, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।
Ananya Panday Vacation Photos
Contents
अनन्या ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें उनके मालदीव में बिताए हुए खूबसूरत पल देखे जा सकते है। पहली फोटो में वे टू-पीस पहने पोज देते नजर आ रही है। दूसरी फोटो में उन्हें पानी में बिल्कुल गहराई तक स्वीमिंग करते देखा जा सकता है, इस तस्वीर में एक प्यारा सा कछुआ भी देखा जा सकता है। तीसरी तस्वीर में वे समंद्र किनारे बैठकर सनसेट को निहारते नजर आ रही है। वहीं अन्य फोटोज में भी उन्हें कभी स्वीमिंग करते तो कभी अपने लजीज फुड का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अन्नया ने कैप्शन में लिखा, “बहुत हैरान हूँ। समुद्री कछुओं के साथ तैरना, डॉलफिन देखना, कुछ अमेजिंग सनसेट देखना, पजामा पहने ईगल रे को देखना, पेड़ के ऊपर स्वादिष्ट भोजन, मसाज और पिलेट्स। पिंच मी।”
सेलेब्स ने लुटाया प्यार
अन्नया पांडे की ये तस्वीरें फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी खूब पसंद आ रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा, फराह खान, मलाइका अरोड़ा, अरमान मलिक, संजय कपूर और कियारा अडवाणी सहित कंई सेलेब्स ने इस पोस्ट को लाइक किया है। वहीं फैंस भी इन तस्वीरों पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे है।
इस फिल्म में नजर आएंगी अनन्या
बात करें अनन्या पांडे की प्रोफेशनल लाइफ कि तो वे पिछली बार अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में नजर आई थी। वहीं अब वे करण जौहर की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में अनन्या को कार्तिक आर्यन के अपोजिट देखा जाएगा।