Site icon Filmy Narad

Aneet Padda Birthday: अहान पांडे ने धूमधाम से मनाया रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनीत पड्डा का जन्मदिन, केक खिलाते हुए वायरल हुआ वीडियो 

Aneet Padda Birthday

Aneet Padda Birthday: ‘सैयारा’ फेम अहान पांडे और अनीत पड्डा डेट कर रहे है ? दरअसल अनीत के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों…

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ इस साल की सबसे पसंदीदा रोमांटिक फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी जबरदस्त केमस्ट्री से फैंस को अपना दीवाना बना लिया था। वहीं अब लगता है कि ये दोनों कलाकार रियल लाइफ में भी डेट कर रहे है। ऐसा हमारा नहीं, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है। दरअसल दोनों की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें (Aneet Padda Birthday) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख फैंस कयास लगा रहे है कि दोनों रिलेशनशिप में है।

Aneet Padda Birthday पर अहान का पोस्ट

दरअसल बीते दिन अनीत पड्डा ने अपना 23वां जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस ने अपना ये खास दिन अहान पांडे के साथ सेलिब्रेट किया। अहान ने खुद भी पानी इंस्टा स्टोरी पर अनीत के साथ कंई तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी। इनमें दोनों एक कॉन्सर्ट अटैंड करते नजर आ रहे है। वीडियो में पहले दोनों अपने रिस्टबैंड दिखाते है, वहीं इसके बाद उनका चेहरा नजर आता है।

अनीत पड्डा ने अहान के साथ मनाया जन्मदिन

इसके अलावा सैयारा एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन की भी कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक वीडियो में अहान बर्थडे गर्ल अनीत को केक खिलाते नजर आ रहे है।

तस्वीरों में दिखी प्यारी बॉन्डिंग

इसके अलावा कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। इन फोटोज दोनों साथ में पोज देते देखा जा सकता है। वहीं उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे है।

अहान और अनीत की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को देख फैंस कयास लगा रहे है कि ये दोनों रियल लाइफ में भी डेट कर रहे है।

मोहित सूरी ने किया अनीत को बर्थडे विश

वहीं अनीत पड्डा के जन्मदिन पर सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी ने भी एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इस  तस्वीर के बैकग्राउंड में उन्होंने सैयारा का गाना लगाया है। वहीं इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी स्टार। हम सभी का रास्ता रोशन करने के लिए धन्यवाद। लव यू फॉरएवर एंड एवर एंड एवर।”

 

Exit mobile version