Kirron Kher Birthday: अनुपम खेर ने वाइफ किरण खेर के 73वें बर्थडे पर खोला यादों का पिटारा, अनदेखी तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात
June 18, 2025 | by Narad

Kirron Kher Birthday:बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर आज अपना जन्मदिन मना रही है। वहीं इस खास मौके पर उनके पति और एक्टर अनुपम खेर ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।
अनुपम खेर ने किरण के बर्थडे पर खोला यादों का पिटारा
Contents
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस किरण खेर आज 14 जून को अपना 73वां जन्मदिन (Kirron Kher Birthday) मना रही है। इस खास मौके पर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें खूब बधाईयां दे रहे है। वहीं अब उनके पति और दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।
Kirron Kher Birthday पर अनुपम खेर का पोस्ट
दरअसल कुछ समय पहले ही अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किरण संग कंई प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों पति-पत्नी कभी साथ में पोज देते तो कभी अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे है। पहली तस्वीर में किरण मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही है। एक तस्वीर में उन्हें हाथ जोड़कर पूजा करते देखा जा सकता है। जबकि एक अन्य फोटो में वे कुछ अन्य लोगों के साथ बैडमिंटन खेलते नजर आ रही है।
शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें
चौथी तस्वीर थोड़ी पुरानी है। इस फोटो में अनुपम और किरण काफी यंग लग रहे है। वहीं इससे अगली तस्वीर में उन्हें अपने बेटे सिकंदर के साथ देखा जा सकता है।
आपके बर्थडे पर पोस्ट करने के लिए तस्वीरें ढूँढना कठिन काम- अनुपम
इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे प्यारी किरण। हर साल आपके जन्मदिन पर पोस्ट करने के लिए नई तस्वीरें ढूँढना एक कठिन काम है लेकिन फिर मैं हर साल एक जैसी तस्वीरें पोस्ट कर देता हूँ। क्योंकि ये आपके व्यक्तित्व का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करती हैं। फनी, ब्यूटीफुल, एलिगेंट, लविंग, दयालु, करुणामयी, धैर्यवान नहीं, मौज मस्ती करने वाली और जीवन का एक अनूठा हिस्सा। भगवान आपको लंबी और एक स्वस्थ जिंदगी दे। आप हमेशा खुश और शांतिपूर्ण रहे। हमेशा प्यार और प्रार्थनाएँ।”
सेलेब्स ने भी दी किरण खेर को शुभकामनाएँ
वहीं अनुपम के इस पोस्ट पर पर कंई फैंस और सेलेब्रिटीज ने कमेंट कर उन्हें बर्थडे विश किया है। फिल्ममेकर आशोक पंडित ने लिखा, “सबसे एनर्जेटिक, शानदार अभिनेत्रियों में से एक और एक प्यारी इंसान को जन्मदिन की हार्दिक शुब्कामनाएँ। एक ऐसी व्यक्ति जिसने हमेशा सच को सच कहा है। स्वस्थ रहें और धन्य रहें।’ जूही बब्बर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे किरण मासी। ‘ईशा तलवार ने लिखा, ‘4th इमेज… उफ्फ…स्टनिंग। हैप्पी बर्थडे ओजी KK।’
RELATED POSTS
View all