
Ashish Chanchlani: मशहूर यूट्यूबर और एक्टर आशीष चंचलानी बॉलीवुड एक्ट्रेस Elli Avrram अवराम को डेट कर रहे है। हाल ही में दोनों ने एक एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है।
अपने कॉमेडी वीडियो से सबको हँसाने वाले यूट्यूबर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani)अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते है। दो दिन पहले ही आशीष की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस फोटो में वे एक मिस्ट्री गर्ल *Elli Avrram) के साथ नजर आ रहे थे। इतना ही नहीं लड़की के हाथ में एक रिंग भी नजर आ रही थी। बस यही सब देख सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे थे कि वे किसी को डेट कर रहे है। वहीं अब चंचलानी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है।
Ashish Chanchlani ने Elli Avrram के साथ कंफर्म किया रिश्ता
Contents
दरअसल आशीष चंचलानी ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में चंचलानी ने उन्हें गोद में उठाया हुआ है। वहीं इस दौरान एली के हाथ में एक फूलों का गुलदस्ता भी देखा जा सकता है और वे बेहद खुश नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए चंचलानी ने लिखा, “फाइनली।”
फैंस ने आशीष चंचलान के पोस्ट पर किया रिएक्ट
आशीष चंचलान का ये पोस्ट उनके फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है। एक यूजर ने कमेटं करते हुए लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि ये अच्छा चले।’ एक ने लिखा, ‘ओह माई गॉड, आपने फाइनली इसे पोस्ट कर दिया।’ एक ने लिखा, ‘ मैं आपके लिए बेहद खुश हूँ, बधाई हो।’ एक ने लिखा, ‘आप तो छुपे रुस्तम निकले, बधाई हो।’
सेलेब्रिटीज ने भी लुटाया प्यार
वहीं फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी Ashish Chanchlani के इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे। है वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, रोहित सर्राफ, भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर सहित कंई बॉलीवुड एक्टर्स ने इस पोस्ट को लाइक किया है।
क्या डेट कर रहे आशीष चंचलान और Elli AvrRam
आशीष चंचलानी की एली अवराम के साथ ये तस्वीर आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दे कि इस पोस्ट के कैप्शन में चंचलानी ने ‘फाइनली’ लिखा है। जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे एली और आशीष के रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट मान रहे है,वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए है। ऐसे में इस फोटो को देख लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उमड़ रहे है।
बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब आशीष और एली साथ में नजर आए हो। इससे पहले भी इन दोनों कलाकार को कुछ दिनों पहले एक इवेंट में साथ देखा गया था। इस दौरान दोनों ब्लैक ऑउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ थे। वहीं इवेंट के दौरान एली आशीष का हाथ थामे पोज देते नजर आई थी।
आशीष चंचलान की प्रोफेशनल लाइफ
बता दे कि आशीष चंचलानी का जन्म 8 दिसंबर 1993 को महराष्ट्र के एक परिवार में हुआ था। इन्होने वैसे तो इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है लेकिन एक्टिंग में हमेशा से इनकी दिलचस्पी रही। इसलिए आशीष ने साल 2014 में यूट्यूब पर एक चैनल ‘Ashish Chanchlani Vibes’ से अपने करियर की शुरूवात की। इस चैनल पर ये कॉमेडी वीडियो अपलोड करते थे, जिसने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा।
वहीं धीरे-धीरे दर्शकों को इनके वीडियो खूब पसंद आने लगे और इन्होने जल्द ही यूट्यूब पर एक मिलियन सक्ब्सक्राइबर पुरे कर लिए। बता दे कि आज के समय में यूट्यूब पर इनके 30 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इसके अलावा आशीष अक्सर बॉलीवुड के कंई बड़े सितारों जैसे अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन सहित कंई अन्य के साथ ब्रांड प्रमोशन के लिए कोलैब भी करते रहते है। वहीं 2025 की शुरुवात में चंचलानी ने एक बड़ी घोषणा की थी। दरअसल इस साल इनकी पहली वेब सीरीज Ekaki रिलीज होने वाली है।
Elli AvrRam की फिल्में
वहीं एली अवराम की प्रोफेशनल लाइफ कि बात करे तो वे बॉलीवुड का जाना-माना नाम है। 29 जुलाई 1990 को स्वीडन के स्टॉकहॉम में जन्मी एली को शुरू से भारतीय संस्कृति से बेहद प्यार था। ऐसे में उन्होंने अपना देश छोड़ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (elli avram movies) में अपना करियर बनाया।
बता दे कि एली अवराम ने सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लिया था। वहीं इसके बाद साल 2013 में इन्होने फिल्म ‘मिक्की वायरस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद ये कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में नजर आई थी। फिल्मों के अलावा वे कंई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती रहती है। एली अवराम को पिछली बार मार्च 2025 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘Be Happy’ में देखा गया था।
RELATED POSTS
View all