Site icon Filmy Narad

Avika Gor Marriage: ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर ने रचाई शादी, बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग लिए सात फेरे  

Avika Gor Marriage

Avika Gor Marriage: ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर आज शादी के बंधन में बंध गई है। इन्होने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग सात फेरे लिए।

Avika Gor Marriage Video: ‘बालिका वधू’ टीवी के इतिहास के सबसे लोकप्रिय सीरियल्स में से एक रहा है। इस शो ने कंई सितारों को घर-घर में पहचान दिलाई है। एक्ट्रेस अविका गौर ने भी इस सीरियल में छोटी आनंदी का किरदार निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी। वहीं अब बालिका वधू की छोटी सी आनंदी काफी बड़ी हो गई है और आज शादी के बंधन में बंध चुकी है।

सामने आई Avika Gor Marriage फोटोज/वीडियो

अविका गौर पिछले काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। वहीं आज फाइनली वे अपने सपनों के राजकुमार के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। अविका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से ब्याह रचाया है। इन्होने कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर शादी की।

अविका गौर ने पहना लाल लहँगा

बता दे कि हाल ही में अविका और मिलिंद की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है। इन वीडियो में नवविवाहित जोड़े को पैपराजी के लिए पोज देते देखा जा सकता है। लुक की बात अविका ने अपनी शादी के लिए रेड कलर का लहँगा पहना था, वहीं दूल्हे राजा भी शेरवानी पहने काफी जच रहे थे।

वहीं इससे पहले शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर ही अविका की हल्दी, मेहँदी और संगीत के फंक्शन हुए। एक्ट्रेस ने इस दौरान की कंई तस्वीरें और वीडियो साझा की थी।

अविका-मिलिंद की शादी पर फैंस का रिएक्शन

अविका और मिलिंद की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस इन फोटोज, वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘बालिका वधू भी अब बालिग हो गई, वैसे बधाई हो दोनों को।’ एक ने लिखा, ‘हमारी आनंदी अब बड़ी हो गई है।’ वहीं कंई अन्य फैंस ने भी ऐसे ही कमेंट करते हुए दोनों को इस नए जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी है।

Exit mobile version