Marjana Song: हरनाज संधू के प्यार में पागल दिखे टाइगर श्रॉफ, रिलीज हुआ Baaghi 4 का नया गाना
September 4, 2025 | by Narad

Marjana Song: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का नया गाना ‘मरजाना’ रिलीज हो गया है। इस गाने में…
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन काफी दिनों अपनी अपकमिंग मूवी बागी 4 (Baaghi 4) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। बता दे कि कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। वहीं अब इस मूवी नया गाना मरजाना (Marjana Song) जारी किया गया है, जिसमें टाइगर और हरनाज संधू की केमस्ट्री लोगों का खूब ध्यान खींच रही है।
Marjana Song हुआ रिलीज
दरअसल कुछ समय पहले ही मेकर्स ने बागी 4 का नया गाना मरजाना रिलीज किया है। इस गाने को बी प्राक और सिद्धांत मिश्रा ने गाया है, वहीं समीर अंजान ने इस गाने के लिरिक्स लिखे है।
इस सॉन्ग में टाइगर श्रॉफ एक को दिल टूटे आशिक के रूप में देखा जा सकता है, जो हरनाज संधू के ख्यालों में खोए नजर आ रहे है। दूसरी तरफ सोनम बाजवा और संजय दत्त की एक्टिंग भी कमाल की है।
कल रिलीज होगी बागी 4
बता दे कि बागी 4 का निर्देशन A. Harsha ने किया है, वहीं साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त अहम भूमिकाओं में नजर आएँगे। बता दे कि कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी देखें: Disha Vakani: लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची TMKOC की दया बेन, मास्क से चेहरा छुपाते नजर आई एक्ट्रेस
यह भी देखें: Randeep Hooda ने वाइफ लिन लैशराम के साथ कराया फोटोशूट, ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिखा कपल
RELATED POSTS
View all