Babil Khan: डिप्रेशन से जूझ रहे बाबिल खान ने मुस्कुराते हुए शेयर की तस्वीरें, कहा- ‘इसने मुझे दोपहर तक…’

Babil Khan Depression: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे व एक्टर बाबिल खान डिप्रेशन से जूझ रहे है। वहीं हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वे मुस्कुराते हुए…

बॉलीवुड अभिनेता बाबिल खान डिप्रेशन (Babil Khan Depression) से जूझ रहे है। बाबिल की माँ सुतापा ने बीते साल खुलासा किया था कि इरफान की मौत के बाद उनके बेटे लगभग डिप्रेशन में है। वहीं कुछ दिनों बाबिल ने खुद भी एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। वहीं अब Qala फेम एक्टर की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है, जिसमें लंबे समय के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है।

मुस्कुराते हुए नजर आए बाबिल (Babil Khan Depression)

दरअसल कुछ समय पहले ही बाबिल खान ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में उन्हें खिड़की के पास नीचे बैठे देखा जा सकता है। इन फोटोज में जिस बात ने फैंस का ध्यान खींचा वो थी- बाबिल के चेहरे की मुस्कान। दरअसल इन तस्वीरों में उन्हें हँसते-मुस्कुराते देखा जा सकता है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने एक खास कैप्शन भी लिखा है। बाबिल ने लिखा, ‘आज सुबह मैंने मुस्कुरा दिया और इसने मुझे दोपहर तक जीवित रहने में मदद की।”

बाबिल खान का ब्रेकडाउन वीडियो हुआ था वायरल

बता दे कि इसी साल मई में बाबिल खान का ब्रेकडाउन वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे फूट-फुटकर रोते हुए नजर आ रहे थे। इसी के साथ ही उन्होंने बॉलीवुड को सबसे फेक और घटिया इंडस्ट्री भी कहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बाबिल सोशल मीडिया से लगभग गायब ही हो गए थे। वहीं अब कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे है।

लंबे समय बाद की सोशल मीडिया पर वापसी

बाबिल ने अपने अवसाद के बारे में खुलासा करते हुए जो पोस्ट शेयर किया था उसमें लिखा था- “मेरा इरादा चुपके से सुनने का नहीं था, इस कांच के घर की दीवारें पतली है। मैंने अपना दिल अपनी बाहों पर रखा था, अब मेरे पास खून से सनी टी-शर्ट है। मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए था। मेरे राक्षसों ने मुझे गहरे जख्म दिए थे। नींद न आना और घबराहट ने मुझे अजीब बातें उगलवा दी।”

“मैं मदद के लिए रो रहा था, मैं अपने एक्सप्रेशन को दबा नहीं पाया। मेरे स्वास्थ्य पर इसका भारी असर पड़ा। मेरी आत्मा दबाव से थक चुकी है। जब तुम अपनी लड़की से लड़ रहे थे, तब मैं अपने डिप्रेशन से लड़ रहा था… रुको।”

Leave a ReplyCancel reply