Badli Si Hawa Hai Song: आर्यन खान के वेब शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना रिलीज
August 23, 2025 | by Narad

Badli Si Hawa Hai Song: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डेब्यू वेब शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने डेब्यू के लिए एकदम तैयार है। दरअसल आर्यन ने अपने पिता की तरह एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्शन का रास्ता चुना है। दो दिन पहले ही उनकी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds of Bollywood) का प्रीव्यू रिलीज हुआ है। वहीं आज इस शो का पहला गाना ‘Badli Si Hawa Hai’ भी जारी कर दिया गया है।
Badli Si Hawa Hai सॉन्ग हुआ रिलीज
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही मेकर्स ने ‘The Ba***ds of Bollywood’ का पहला गाना ‘बदली सी हवा है’ जारी किया है। यह एक परफेक्ट पार्टी सॉन्ग है, जिसमें लक्ष्य, राघव और साहेर बंबा को बीच किनारे डांस करते देखा जा सकता है। इस दौरान सभी फुल मस्ती करते और नाचते-गाते हुए नजर आ रहे है। वहीं वीडियो में लक्ष्य और साहेर के डांस स्टेप्स भी देखने लायक है।
बता दे कि इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। अरिजीत के अलावा अमीरा गिल ने भी इस गाने में अपनी आवाज दी है। इस गाने के लिरिक्स Kumaar ने लिखे है, वहीं अनिरुद्ध रविचंद्र ने इसे कंपोज किया है।
दो दिन पहले रिलीज हुआ था प्रीव्यू
जानकारी के लिए बता दे कि दो दिन पहले ही आर्यन के इस वेब शो का प्रीव्यू रिलीज हुआ है। इस इवेंट में आर्यन के पिता व एक्टर शाहरुख खान और माँ गौरी खान भी मौजूद थी। वहीं शो की पूरी स्टारकास्ट को भी इस इवेंट में देखा गया था।
कब रिलीज होगा आर्यन खान का शो ?
बता दे कि The Bads Of Bollywood आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू प्रोजेक्ट है। वे इस वेब शो पर पिछले कंई सालों से काम कर रहे थे। बता दे कि इस वेब सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य, साहेर बंबा, राघव जुयाल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, अन्या सिंह, और गौतमी कपूर सहित कंई सितारे नजर आएँगे। इसके अलावा सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह सहित कंई सेलेब्स कैमियो रोल में नजर आ सकते है। आर्यन का ये शो 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
RELATED POSTS
View all