Bads Of Bollywood का नया गाना ‘Tenu Ki Pata’ रिलीज, दिलजीत दोसांझ की आवाज ने जीता दिल
सितम्बर 23, 2025 | by Narad

Bads Of Bollywood: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का नया गाना ‘Tenu Ki Pata’ रिलीज हो चूका है। इस गाने को दिलजीत दोसांझ ने गाया है।
Bads Of Bollywood movie
Contents
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी डेब्यू वेब सीरीज Bads Of Bollywood को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस सीरीज का ट्रेलर और दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके है। वहीं अब इसका नया गाना तेनु की पता (Tenu Ki Pata) जारी किया गया है। इस गाने को मनोज पाहवा पर फिल्माया गया है, जो रैपर बादशाह को धुल चटाते नजर आ रहे है।
Tenu Ki Pata सॉन्ग रिलीज
दरअसल कुछ समय पहले ही मेकर्स ने बैड्स ऑफ बॉलीवुड का तीसरा गाना ‘तेनु की पता’ रिलीज किया है। इस गाने को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाया है, वहीं उज्जवल गुप्ता और आर्यन खान ने भी इसमें उनकी मदद की है। इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे है, वहीं उज्जवल ने इसे कंपोज किया है।
इस गाने को मनोज पाहवा पर फिल्माया गया है,जिसने इस सीरीज में लीड हीरो लक्ष्य के चाचा का किरदार निभाया है। वीडियो में मनोज सिंगर/रैपर बादशाह के साथ बॉक्सिंग करते और उन्हें एक ही मुक्के में धुल चटाते नजर आ रहे है।
शाहरुख खान ने भी किया शेयर
बता दे कि शाहरुख खान ने खुद अपने बेटे की वेब सीरीज के इस गाने को शेयर किया है। इस सॉन्ग को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इरादा ? क्लियर है। वाइब ? किलर है।”
Bads Of Bollywood Release Date
जानकारी के लिए बता दे कि ‘Bads Of Bollywood’ आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज है। इस सीरीज के जरिए वे निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे है। इस सीरीज में लक्ष्य, राघव जुयाल, साहेर बंबा, अन्या सिंह, बॉबी देओल, मोना सिंह, गौतमी कपुर, मनोज पाहवा, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन सहित कंई सितारे नजर आएँगे। इसके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान और करण जौहर सहित कंई बड़े सितारे कैमियो करते हुए नजर आ सकते है।
RELATED POSTS
View all