Filmy Narad

Shefali Jariwala Funeral: शेफाली को अंतिम विदाई देने पहुँचे ये एक्टर्स

June 29, 2025 | by Narad

bb13-contestents-attended-shefali-jariwala-funeral

Shefali Jariwala Funeral: पोस्टमार्टम के बाद शेफाली जरीवाला के पार्थिव शरीर को घर लाया गया। वहीं इस दौरान आरती सिंह, माहिरा शर्मा और सुरभि चंदना सहित कंई एक्टर्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।

शेफाली जरीवाला ने कल देर रात 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ‘कांटा लगा गर्ल’ के यूँ अचानक निधन से उनकी फैमिली और दोस्तों को बड़ा झटका लगा है। उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। बता दे कि शेफाली के निधन के बाद आज उनका पोस्टमार्टम किया गया। वहीं अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब उनके अंतिम संस्कार (Shefali Jariwala Funeral) किया गया। बता दे कि शेफाली के अंतिम दर्शन के लिए बिग बॉस 13 के कंई कंटेस्टेंट पहुंचे थे।

Shefali Jariwala Funeral

हिंदुस्तानी भाऊ यानि विकास फाटक शेफाली के निधन की खबर सुनते ही आज सुबह ही कूपर हॉस्पिटल पहुँच गए थे। इस दौरान वे काफी भावुक लग रहे थे। बता दे कि शेफाली और भाऊ के बीच भाई-बहन जैसा रिश्ता था। वहीं भाऊ सुबह से शेफाली की फैमिली के साथ है और अंतिम संस्कार के दौरान भी वे उनके पति पराग त्यागी को संभालते नजर आए।

Shefali Jariwala Funeral

सुरभि चंदना

एक्ट्रेस सुरभि चंदना भी अपने पति करण शर्मा के साथ शेफाली को अंतिम विदाई (Shefali Jariwala Funeral) देने उनके घर पहुँची थी। इस दौरान वे मीडिया से थोड़ी खफा नजर आई।

Shefali Jariwala Funeral पर आरती शर्मा

आरती शर्मा भी अपनी दोस्त शेफाली जरीवाला के निधन की खबर सुनते ही कूपर हॉस्पिटल पहुँची थी। इस दौरान उनके पति दीपक चौहान भी उनके साथ नजर आए। अपनी दोस्त को खोने का गम आरती के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।

शेफाली जरीवाला

वहीं अब आरती के साथ माहिरा शर्मा भी शेफाली को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंची। शेफाली के अंतिम संस्कार से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरती और माहिरा अपनी दोस्त के पार्थिव शरीर को देख फूट-फूटकर रोने लगी। एक दोस्त को खोने का गम क्या होता है ये बात अभी उनसे ज्यादा कोई और नहीं समझ सकता।

रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा

रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा को भी शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala Funeral) के घर जाते हुए देखा गया। वहीं इस दौरान एक्ट्रेस संभावना सेठ भी उनके साथ नजर आई।

Shefali Jariwala Funeral पर पारस छाबड़ा
फोटो क्रेडिट: फिल्मीज्ञान इंस्टाग्राम
Shefali Jariwala Funeral पर शहनाज गिल

शहनाज गिल भी शेफाली जरीवाला को अंतिम विदाई देने पहुंची थी। सामने आए वीडियो में शहनाज को शेफाली के अंतिम दर्शान के बाद निकलते देखा जा सकता है।  Shefali Jariwala Funeral पर पहुंची शहनाज गिल

बता दे कि हिंदुस्तानी भाऊ, शहनाज गिल, आरती सिंह, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ये सभी एक्टर शेफाली के साथ बिग बॉस 13 में नजर आए थे। वहीं आज ये सभी एक्टर्स भारी मन के साथ अपनी दोस्त शेफाली को अंतिम विदाई देने पहुँचे थे।

यह भी देखें: Shefali Jariwala Death: ‘बेटी थी वो मेरी…’, शेफाली जरीवाला के निधन से टूटे हिंदुस्तानी भाऊ, कहा-‘अब फोन नहीं बजेगा’

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon