Filmy Narad

Big B: मूसलाधार बारिश के बीच भी अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे फैंस, भावुक हुए बिग ने कहा- ‘मैंने बहुत समझाया लेकिन…’

August 2, 2025 | by Narad

big-b-got-emotional-after-receiving-love-from-fans

Big B : अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर के बाहर फैंस से मुलाकत करते है। वहीं बीते दिन भारी बारिश होने के बावजूद भी ढेरों फैंस उनसे मिलने पहुंचे थे।

बारिश के बीच भी अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे फैंस

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की दुनिया दीवानी है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते है। वहीं Big B भी हर रविवार को अपने फैंस से मुलाकात करते है। हर संडे हजारों की संख्या में फैंस उनसे मिलने उनके घर जलसा के बाहर एकत्रित होते है। बता दे कि अपने प्रसंशकों से मिलने की बिग बी की परंपरा सालों से चली आ रही है। चाहे गर्मी हो या सर्दी या फिर बारिश- अमिताभ हर रविवार को अपने फैंस से मुलाकात करते है। वहीं बीते दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल भारी बारिश होने के बावजूद भी प्रसंशक बिग बी से मिलने उनके घर के बाहर पहुंचे थे।

भारी बारिश में भी Big B से मिलने पहुंचे फैंस

दरअसल बीते दिन कंई पैपराजी अकाउंट ने अमिताभ बच्चन के वीडियो साझा किए थे। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके बावजूद भी ढेरों प्रसंशक उनसे मिलने पहुंचे थे।

मैं नतमस्तक हूँ फैंस के सामने- Big B

वहीं फैंस का इतना प्यार देखकर अमिताभ भावुक हो गए। उन्होंने अपने ब्लॉग पर बारिश में भीगते अपने फैंस (Big B Fans) की कंई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सदी के महानायक ने लिखा, “मूसलाधार बारिश, लेकिन वे खड़े रहे,अड़े रहे। इस स्नेह का मेरे पास कोई उत्तर नहीं और न ही कोई शब्द। बस ईश्वर की कृपा बानी रहे, मुझपर नहीं- उनपर जिनका स्नेह कोई भी बारिश नहीं रोक सकती। बहुत कहा कि घर जाओ, पानी बरस रहा है। लेकिन नहीं, खड़े रहे, अड़े रहे। मैं नतमस्तक हूँ उनके सामने।”

Big B Fans फैंस का प्यार देख भावुक हुए 82 वर्षीय अमिताभ

मैं हर एक फैन को नोटिस करने की कोशिश करता हू-Big B

अमिताभ ने आगे लिखा, “भारी बारिश में… और वे वहां अनुसाशित सम्मान में खड़े है। नहीं वे नहीं मैं… मैं उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करता हूँ। आसपास के इमारतों से वे अपना प्यार लहराते है। मैं उन्हें नोटिस करने की कोशिश करता हूँ… और हमेशा कोशिश करता हूँ। वे स्वीकार करते है, यह एक मार्मिक एहसास है।”

अमिताभ ने बताया कि वे अपने फैंस से दूर नहीं जाना चाह रहे थे लेकिन वे बारिश में भीग रहे थे इसलिए उन्हें जाना पड़ा। अभिनेता ने आगे लिखा, “मैं मुड़ना नहीं चाहता था लेकिन बारिश…वे भीग रहे है। जब मैं वहां से दूर जाऊँगा तो भी भीगने से बच जाएंगे।”

ईश्वर की इस कृपा के लिए मैं धन्य हूँ- बिग बी

बिग बी ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा, “ये है मेरा निवास स्थान, मेरा घर और सालों से यही स्थान है जो जनता जनार्दन का द्वार (Big B Fans) है। धन्य हूँ मैं, ईश्वर की इस कृपा के लिए। ये स्नेह बना रहे और मेरा आदर सदा बना रहेगा।”

बच्चन की प्रोफेशनल लाइफ  

बात करें प्रोफेशनल लाइफ कि तो उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन टीवी और फिल्मों में एक्टिव है। उन्हें पिछली बार साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म Vettaiyan में देखा गया था। इस फिल्म को TJ Gnanavel ने निर्देशित किया था। बिग बी ने फिलहाल अपनी किसी नई फिल्म की अनाउंसमेंट तो नहीं की है। लेकिन कहा जा रहा है कि नितेश तिवारी की रामायण में पौराणिक कैरेक्टर जटायु को आवाज देंगे।

यह भी देखें: Sreeleela Birthday: 24 साल की हुई एक्ट्रेस श्रीलीला, अल्लू अर्जुन से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक ने यूँ दी बधाई 

यह भी देखें: Kirron Kher Birthday: अनुपम खेर ने वाइफ किरण खेर के 73वें बर्थडे पर खोला यादों का पिटारा, अनदेखी तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात 

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon